कॉग्रेस नेता और बिहार के मीनापुर प्रखंड के पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष रामप्रवेस ठाकुर ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति से कॉग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है। KKN लाइव के “इनसे मिलिए” सेगमेंट में बोलते हुए श्री ठाकुर ने शराबबंदी, भ्रष्टाचार और विकास पर भी खुल कर अपनी बातें रखी। श्री ठाकुर ने सीएए, शाहीनबाग, धारा 370 सहित कई मुद्दो पर बीजेपी की तारीफ करते हुए क्या कहा? देखिए, पूरी रिपोर्ट…