इस वक्त हम कोरोना काल में है और इस महामारी ने पूरी दुनिया में मौत का खौफ पैदा कर दिया है। वायरस की कहर से बचने के लिए दुनिया के अधिकांश लोग अपने ही घरो में कैद है और न जाने कब तक इसी प्रकार दुबक कर रहना होगा। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कोविड-19 नाम का यह वायरस, नेचुरल है या फिर इसे किसी लैब में बनाया गया है। रह रह कर ये बात उठने लगी है कि कही यह इंसान की कारस्तानी तो नहीं है। क्यों चीन इसको लेकर लगातार दुनिया को गुमराह करता रहा? ऐसे और भी कई सवाल है, जो कोविड-19 को एक वायो-लॉजिकल वेपॅन होने की ओर इशारा करती है।
ये भी देखे:
किसान चाची के हौसले की उड़ान अभी जारी है
बिहार में शराबबंदी का नजीर बना सुरसंड
भगवान महावीर का कैवल्य ज्ञान दर्शन क्या है
पद्मश्री किसान चाची का एक सपना, पूरा होना अभी बाकी है
वैशाली: कैसे बना गणतंत्र की जननी, देखिए पूरी रिपोर्ट