नेपाल बॉर्डर पर कोरोना साजिश के मिले संकेत

बिहार के ग्रामीण इलाके में वायरस फैलाने की तैयारी

जालिम मुखिया

KKN न्यूज ब्यूरो। नेपाल की सीमा से सटे बिहार के कई जिलो में कोरोना वायरस को लेकर जो खबर आई है, वह चिंता पैदा करने वाली है। भारत-नेपाल की सीमा से सटे बिहार के जिलो में संदिग्ध गतिविधियों की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल, एसएसबी ने बिहार पुलिस के आलाधिकारी को पत्र लिख कर अलर्ट किया है कि नेपाल में बैठे जालिम मुखिया ने बिहार के सीमावर्ती जिला में कोरोना फैलाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। एसएसबी ने यह पत्र पश्चिम चंपारण के डीएम और एसपी को लिखा है।

कौन है जालिम मुखिया

आपके मन में सवाल उठने लगा होगा कि यह जालिम मुखिया है कौन? दरअसल, एसएसबी ने जो पत्र लिखा है कि उसमें कहा गया है कि नेपाल में बैठा जालिम मुखिया अवैध हथियारो का तस्करी करता है और सीमावर्ति इलाके में सक्रिया रहता है। हालांकि, अन दिनो वह कोविड-19 वायरस को बिहार के ग्रामीण इलाके में फैलाने पर काम कर रहा है। कॉग्रेस ने इसे गंभीर मामला बतातें हुए बिहार सरकार से सीमा सील करने की मांग की है। प्रशासन भी हरकत में आ गया है। इस बीच बिहार पुलिस के आलाधिकारी इसे एक पुराना पत्र बता कर मामले को गंभीरता लेते हुए जांच करने की बात कह रहें है। किंतु, यदि एसएसबी का अनुमान सही निकला तो यह नेपाल की सीमा से सटे बिहार के गांवो के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply