सीवान। सीवान के महराजगंज में नहर का बांध टूट गया है। इससे रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया और बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। प्रखंड कार्यालय के अलावा आसपास के कई इलाको में पानी तेजी से प्रवेस करने लगा है। बतातें चलें कि पिछले दिनों भी इसी जगह नहर का बांध टूटा था। जिससे काफी क्षति हुई थी। हालांकि तब विभाग ने मरम्मत कराके नहर को सुरक्षित घोषित कर दिया। विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर बांध की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। बांध टूटने से प्रखंड कार्यालय, गंडक कॉलोनी व वन विभाग के परिसर में पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों में विभाग के कर्मियों की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है।
मुजफ्फरपुर। गायघाट थाने के बेलागोपी गांव में शराब के नशे में चूर एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी व बेटी पर केरोसिन उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया। दोनों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया माधुरी देवी व 6 वर्षीया अनन्या कुमारी क्रमश: गुलाब सिंह की पत्नी व बेटी थी। मरने से पहले माधुरी देवी ने अहियापुर पुलिस को दिए अपने बयान में पति को दोषी बताया है।
संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। गीता पढ़लो, बाइबील पढ़लो या पढ़लो कुरान हर मजहब की एक हीं बोली सबसे बड़ा इंसान। पेशे से छोटे व्यवसायी सह कवि मुरादपुर के मो.जान आतिश की शायरी ने देश में एकता व सदभाव का कवि सम्मेलन में जबरदस्त पैगाम दिया है।
मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी महुआ मार्ग स्थित दी मुरादपुर पब्लिक स्कूल मुरादपुर में रविवार को विराट कवि सम्मेलन आयोजित कि गई। जिसमें स्थानीय इं. नाज ओजैर अहमद की रचित नई पुस्तक चढ़ता सूरज का विमोचन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. सिब्गतुल्लाह हमीदी और मंच संचालक पंकज कर्ण ने किया। विद्यालय के प्राचार्य मो. ओजैर अहमद ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होने कहा कि सहित्य ही ऐसी चीज़ है जो दुनियां को जोड़ने का काम कर सकती है। दूसरी तरफ़ बिहार गीत के रचईता एमआर चिश्ती ने बिहार गीत ‘मेरी रफ्तार पे गगन नाज़ करे ‘ सुना कर खूब तालीयां बटोरी। चढ़ता सूरज पुस्तक के रचईता मो. नाज़ ओजैर ने मां कि सेवा इस दुनियां का सबसे उत्तम काम सुनाया और लोगों को मां कि अहमियत के बारे में बताया। दुनियां को मैं बुरा कहूं, आदत नहीं मुझे…। इस ग़ज़ल से मो. नाज़ ओजैर ने खूब तालीयां बटोरी।
डॉ. आरती कुमारी कि मधुर गीत के जादू ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर डॉ रामविलास, पंकज कर्ण, डॉ. शालिनी कुमारी, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. सिब्गतूल्लाह हमीदी, अल्तमष अली दाऊदी, मजहर वस्तवी, ताजीम अहमद गौहर, नवेंदु नवीन, प्रमोद झा, वैकुंठ ठाकुर, महानंद तिवारी, दिलीप कुमार, शम्भू प्रसाद, कमलेश कुमार, मो. जान आतिश आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। मौके पर स्थानीय मुखिया पति रहमते आलम रंगीले, पूर्व शिक्षक उमेश तिवारी, लखेन्द्र प्रसाद यादव, शत्रुधन सिंह व रिन्कु देवी मौजूद थे।
सीरिया। सीरिया के जेल में बंद लोगों के साथ हो रही यौन हिंसा की कुछ ऐसी दिल दहलाने वाली कहानियां सामने आई है कि सुन कर आपके होश उड़ जायेगा। बीबीसी ने ऐसे ही पूर्व में हिरासत में लिए गए लोगों से बात की, जिनकी कहानियां काफी दर्दनाक थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति ने महिला को तहखाने के किनारे पर देखा, कुछ लोग उस महिला का बलात्कार कर रहे थे और उसके शरीर के खून निकल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि एक महिला की योनि में चूहा को डाल दिया था। वह महिला बेइंतिहा चिल्ला रही थी। उसके बाद प्रत्यक्षदर्शी ने फर्श पर खून बिखरा हुआ देखा। इसके बाद महिला से पूछा गया कि क्या ये तुम्हारे लिए काफी है? वह उसे चिढ़ा रहे थे। महिला बहुत दुखी थी और दर्द से कराह भी रहा थी। इस घटना के बाद वह महिला हिल भी नहीं पा रही थी और यातनाएं देने वाले उसके साथ मजे ले रहे थे।
बतातें चलें कि प्रत्यक्षदर्शी एक मानवाधिकार समूह में काम करता था और इसे पिछले साल नवंबर के महीने में ही गिरफ्तार किया गया था। इस प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि उसे पकड़ने वाले लोगों ने उस पर हथियारों की तस्करी करने और विदेशी मीडिया को यहां की फुटेज देने की बात स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। बात नही मानने पर उसे बूरी तरीके से पीटते थे और कई अपमानजनक हरकते भी करतें थे। पूर्व में कैदी रहे इस व्यक्ति का कहना था जो अधिकारी उसके साथ भी बलात्कार करते थे। ताज्जुब की बात ये कि पूरा घटना वहा मौजूद दूसरा अधिकारी देख रहा था लेकिन वह चुप था। जेल में ही एक किशोर लड़के को भी लाया गया और उसका भी बलात्कार किया गया। जब उसके साथ दुराचार होता, वह लड़का अपनी मां को याद करता रहता था। इन जेलों या यातना गृह से जो लोग जीवित निकल कर आयें हैं, वह सभी यही कहते है कि सीरिया में यहएक ऐसी जगह है, जहां आपकी आवाज़ कोई नहीं सुनता और कोई आपसे मिलने नहीं आता है। ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि ऐसे मामलों में लोगों को कलंक लगने का डर लगता है इसलिए पीड़ित सामने भी नहीं आते हैं। हालांकि, इस तरह के सभी आरोपो को सीरिया की सरकार खारिज करती रही है।
उत्तर प्रदेश। आगरा में धाकरान चौराहे पर बम फट जाने दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूरी तक जा गिरे। वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े कई लोग जख्मी हो गए है। बम फटते ही इलाके में भगदड़ मच गई। डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई है।
घटना आज शाम करीब सवा चार बजे की है। बताया जा रहा है कि दो युवक एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे। धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ। उस पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। मास के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूरी तक जा गिरे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने गाड़ियां जहां की तहां रोक दीं। सड़क पर ट्रैफिक थम गया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ इखट्ठा हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में हो गई है।
मीनापुर। मानिकपुर गांव में भाकपा अंचल परिषद की बैठक में 16 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय का घेराव व चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। रविवार को बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने पर आंदोलन की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने नवंबर में अंचल सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया है। इससे पहले पूर्व सांसद गया सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव अजय कुमार सिंह सहित शिवजी प्रसाद, रामएकबाली राय, महेश्वर सिंह, अशर्फी राय, जनक ठाकुर, गंगा सिंह, मो. नूर मोहम्मद, रामअयोध्या प्रसाद व रामचन्द्र झा मौजूद थे।
भारतीय वायु सेना के पहले महिला लड़ाकू विमान पायलट बैच को सबसे पहले मिग-21 उड़ाने का मौका मिलेगा। वायु सेना स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने मीडिया को बताया कि महिला पायलटों का पहला बैच मिग-21 बाइसन जेट उड़ाएगा। तीन महिला विमान चालक-अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना सिंह तीन हफ्ते की कठिन-कठोर प्रशिक्षण पूरा करने जब सैन्य जेट उड़ाएंगी तो वे इसी के साथ एक नया इतिहास भी रचेंगी। एयर चीफ मार्शल धनोआ ने इंगित किया कि मिग 21 बाइसन उड़ा कर अपना कौशल निखारने के बाद तीनों महिलाएं दूसरे जेट उड़ा सकती हैं। गौरतलब है कि तीनों महिलाओं को पिछले साल जुलाई में फ्लाइंग आफिसर के रूप में कमिशन मिला है। तीनों महिला विमान चालकों के प्रशिक्षण से जुड़े वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे अगले महीने युद्धक जेट उड़ाएंगी। अभी तीनों महिला विमान चालक हॉक एडवांस्ड जेट ट्रेनर उड़ा रही हैं।
भारतीय वायुसेना ने रविवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वायु सेना के जांबाजों ने अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया। वायुसेना के रणबांकुरों ने भव्य परेड में कदम ताल की। वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने अपनी ताकत तथा हैरतअंगेज करतबबाजी का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर मालवाहक विमानों तथा वायुसेना के पुराने बेड़े के विमानों ने भी अपने जौहर दिखाए।
हिंडन एयरबेस पर युद्धक लड़ाकू विमानों ने देश की ताकत का एहसास कराया। स्वदेशी युद्धक विमान ‘तेजस’ ने आसमान का सीना चीरकर पूरी दुनिया को भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता से परिचय कराया। एयर शो के दौरान वायुसेना के लड़ाकू विमानों और डिस्पले टीम ने हवा में जमकर करतब दिखाए। एयर शो की शुरूआत वायुसेना के पहले हैलीकॉप्टर ‘टाइगर मोथ’ से हुई। इसके बाद हरक्यूलिस विमान आसमान का सीना चीरते हुए परेड ग्राउंड के ऊपर से गुजरे। भारी माल वाहक विमान सी-17 ग्लोब मास्टर को दुनिया के सबसे विध्वंसक माने जाने वाले सुखोई-30 युद्धक विमानों ने एस्कार्ट किया। इसके बाद जगुआर, मिग और तेजस ने आसमान में कलाबाजी दिखाई। स्वदेशी हेलीकॉप्टर सारंग ने हवा में अपना जलवा बिखेरा। सूर्यकिरण विमानों ने काफी देर तक लोगों का मनोरंजन किया।
डोकलाम। भारत के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन-भारत सीमा पर नाथुला इलाके का दौरा किया। रक्षा मंत्री जब अग्रीम चौकी पर तैनात भारतीय जवानो से मिलने पहुंची तो वहां से थोड़ी दूरी पर तैनात चीनी सैनिको ने उनका फोटो उतारना शुरू कर दिया और दोनो हाथ जोड़ कर रक्षा मंत्री को नमस्ते बोला। जवाब में रक्षामंत्री ने भी चीनी सैनिको को नमस्ते किया। इस दौरान सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों से भी उन्होने बातचीत की। सिक्किम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सिक्किम के सीमावर्ती इलाके में डोकाला और अग्रिम चौकियों के हवाई सर्वेक्षण का उनका कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया।
बेगूसराय। बेगूसराय के मटिहानी थाना के रामदीरी में घात लगाए अपराधियों ने रविवार की सुबह पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या कर दी। मुन्ना सिंह रामदीरी रामनगर पंचायत के मुखिया अभय कुमार के पिता थे। मुन्ना सिंह के भाई झूना सिंह जिला परिषद सदस्य हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मुजफ्फरपुर। कथैया थाना के रामपुर भेड़ियाही गांव के समीप शराब तस्कर को पकड़ने के दौरान शराब माफिया ने पुलिस पर हमला बोल दिया। थाना अध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ हवा में एक चक्र गोली चलाए जाने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में एक कारोबाड़ी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान तीस कार्टून अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वे सैफ जवान के साथ रामपुर भेड़ियाही गांव में गश्ती कर रहे थे। उसी समय पुलिया पर सामने से तेज रफ्तार से आर ही कार को रुकने का इशारा दिया गया। गाड़ी नहीं रुकी और उन्हें कुचलने का प्रयास किया गया। तब वे आत्मरक्षार्थ हवा में एक चक्र गोली फायर किए। कार पर सवार गाड़ी छोड़ कर भागने लगा। एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार कारोबाड़ी की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के फुलकाहा गांव के मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है।
समस्तीपुर। बिहार में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गयें हैं कि उन्हें हमारे माननीय को भी धमकी देने में देर नही लगता है। इसी कड़ी में मोहिउद्दीननगर की राजद विधायक एज्या यादव को अपराधियों ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें यह धमकी उस समय दी गयी जब वे दोपहर पटना स्थित आवास से निकल कर अपने क्षेत्र में जाने की तैयारी कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी समस्तीपुर के एसपी व मोहिउद्दीननगर थाना प्रभारी को दे दी है। विधायक के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल करने वाले ने विधायक के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया है। स्वयं विधायक ने इस पूरे मामले से पुलिस अधिकारी को अवगत करा दिया है। फिलहाल पुलिस मोबाइल नम्बर के सहारे बदमाशो का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है।
मीनापुर। मीनापुर में व्यापार मंडल का चुनाव निर्विरोध होना तय हो गया है। शनिवार को नामांकन के आखिरी रोज सिर्फ अरुणेन्द्र कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया। एआरओ सह पंचायत राज पदाधिकारी कृष्णदेव प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को नाम वापसी की औपचारिकता पूरा होते ही अरुणेन्द्र कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी जाएगी। 12 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी में देवकीलाल सहनी, राजेन्द्र प्रसाद, शिवचन्द्र प्रसाद, प्रकाश सिंह, शिवचरण मेहरा, रामचन्द्र राय, रामबृक्ष साह, उर्मिला देवी, ईश्वरचंद पांडेय व अशोर कुमार का निर्विरोध चयन होना भी तय माना जा रहा है। जबकि अनुसूचित जाति की महिला व सामान्य जाति की महिला सीट पर किसी ने नामांकन नहीं कराया है।
उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में पति और बच्चे को बंधक बना कर चार बदमाशो ने महिला के साथ बारी बारी से बलात्कार किया। महिला अपने परिवार के साथ डॉक्टर के यहां से दवा लेकर लौट रही थी। रास्तें में कार सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और बच्चों को बंदूक की नोक पर लेते हुए महिला के पति और बच्चे को एक पेंड़ से बांध दिया। इसके बाद बदमाश महिला को गन्ने के खेत में ले गए और महिला के साथ बारी बारी से चारो ने गैंगरेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है।
बिहार। सूबे में अपराधी बेलगाम हो गएं हैं। लिहाजा, अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गिरती कानून व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद भी हालात काबू में आने का नाम ही नही ले रहा है। पिछले दो दिनों के अंदर ही अपराधियों ने गोपालगंज और समस्तीपुर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो व्यवसायियों की हत्या करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
बतातें चलें कि सूबे में हत्या जैसे संगीन वारदातो में बढ़ोतरी हुई है। अगर सितंबर महीने की ही बात कर लें तो हालात काफी भयावह है। सितंबर महीने में विभिन्न जिलों में घटी हत्या की वारदातो पर नजर डालें तो राजधानी पटना का ग्राफ ही दहला देने वाला है। अकेले पटना जिले में हत्या की 16 मामले प्रकाश में आयें हैं। वहीं गोपालगंज में 04, सीतामढ़ी में 05, सुपौल-में 02, समस्तीपुर में 05, छपरा में 03, खगड़िया में 03, मोतिहारी में 02, नालंदा में 06, कटिहार में 06, कैमूर में 05, सीवान में 03, नवादा में-03, अररिया में 02, बेगूसराय में 05, जमुई में 01, गया में 13, शेखपुरा में 03, पूर्णिया में 03, बेतिया में 06, हाजीपुर में 05, सासाराम में 05, जहानाबाद में 04, भागलपुर में 09, किशनगंज में 03, मुंगेर में 03 और बांका में 05 हत्याएं पुलिस के सिरदर्द बन चुकी है।
सीएम ने बढ़ते अपराध के लिये अब सीधे तौर पर थानेदार की जिम्मेवारी तय कर दी है। बावजूद इसके नतीजे फिलहाल नकारात्मक तस्वीर ही पेश कर रहा हैं।
मीनापुर में आठ सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे आप के नेता
मीनापुर। मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद आप के नेता व कार्यकर्ताओं का अनशन शनिवार को समाप्त हो गया। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर आठ सूत्री मांग को लेकर आप नेता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आप के 22 समर्थक पिछले तीन रोज से अनशन पर बैठे थे। शनिवार को डीसीएलआर पूर्वी मो. शाहजहां ने आंदोलनकारियों की मांगों को तीन हिस्सों में बांटकर उन्हें समझौता के लिए राजी कर लिया। इसके बाद अनशन का नेतृत्व कर रहे आप नेता मनोज कुमार सहित सभी 22 अनशकारियों को जूस पिलाकर आंदोलन समाप्त होने का ऐलान किया गया।
बताते चलें कि डीसीएलआर ने मीनापुर के बीडीओ को बर्खाश्त करने की मांग पर डीएम के माध्यम से सरकार को पत्र लिखने की बात कही है। वहीं, बाढ़ राहत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को भी मान लिया है। इसी प्रकार अनशाकारियों की मांग पर चतुरसी पंचायत के वार्ड संख्या-10 के वार्ड सचिव का चुनाव इसी महीने की 16 के बदले अब 11 तारीख को कराने पर प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करने का भी निर्णय हुआ है।
समझौता वार्ता के मौके पर जिला पार्षद कंचन सहनी, पूर्व जिला प्रसाद प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया रामजी सहनी, पैक्स अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि बबलू सिंह, सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव व सीडीपीओ पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे।
नई दिल्ली। देशभर के पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर जाने की ऐलान किया है। वहीं ट्रक मालिकों और संचालकों ने जीएसटी के नीतियों के खिलाफ सोमवार को चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। लिहाजा आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार यानि 13 अक्टूबर को देशभर के 54000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ये लोग अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन के हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस बीच ट्रक मालिकों और संचालकों ने 36 घंटों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया, जो नौ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
नई दिल्ली। भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों का एक अहम सम्मेलन सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सम्मेलन नौ अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस सम्मेलन को सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी संबोधित करेंगे।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में डोकलाम पठार में चीन के शक्ति प्रदर्शन और चीन-भारत सीमा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से जुड़ी समग्र सुरक्षा चुनौतियों जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस अहम सम्मेलन में 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध और क्षेत्र में चीन द्वारा सैनिकों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि किए जाने समेत सुरक्षा की दृष्टि से खतरे की आशंका वाले सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। डोकलाम में टकराव के खत्म होने के बाद चीन ने उस स्थान के निकट अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ा दिया है। इस दौरान सामरिक साजो-सामान सहित अन्य मौजूदा और उभरते मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।
बिहार। आयकर विभाग के जांच में कई चौकाने वाले खुलाशे सामने आये हैं। इसमें सबसे अहम है ये कि विधान परिषद के चपरासी व लालू प्रसाद के घरेलू नौकर ललन चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2014 में सगुना में 2.5 डिसमिल जमीन दान में दी थी। बड़ा सवाल ये कि एक नौकर अपने ही मालिक, वह भी पूर्व सीएम को, जमीन क्यों दान करेगा?
बताना जरुरी है कि चपरासी ललन चौधरी ने फुलवारीशरीफ के एक किसान विष्णुदेव से 30 लाख रुपए में यह जमीन खरीद करने के बाद पूर्व सीएम को दान किया था। आयकर विभाग ने ललन से भी इसं संबंध में पूछताछ की है। ललन ने अपने बयान में कहा है कि वह लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। वह राबड़ी देवी को बहन मानता है। आयकर सूत्रों के अनुसार ललन की इतनी आय नहीं है कि वह कीमती जमीन खरीद सके। आयकर अधिकारियों को आशंका है कि ललन चौधरी ने जो जमीन खरीदी है, उसके पैसे का भुगतान किसी और ने किया है। दानापुर धन्नौत में ललन चौधरी ने ही 7.5 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा को फरवरी 2014 को दान में दी है। यह जमीन भी ललन ने एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी।
हृदयानंद चौधरी ने भी 7.5 डिसमिल जमीन हेमा को फरवरी 2014 में दान में दी थी। हृदयानंद एसटीएफ के जलवाहक ¨वग में कार्यरत है और लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। हृदयानंद ने यह जमीन एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी। हृदयानंद भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं करता है और उसकी आय इतनी नहीं है कि 62 लाख की जमीन खरीद सके।
मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना के राजेपुर पूर्वी टोला में देर रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने 45 वर्षीय मो. आलम को गोली मार दी। घायलावस्था में उसे लेकर ग्रामीण पीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। गोली दाहिने तरफ कमर के ऊपर लगी है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक छानबीन में घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात बतायी जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मो. आलम पहले झारखंड में रहकर ड्राइवरी करता था। इधर कुछ वर्षों से वह घर पर ही रह रहा था। घटना के दौरान वह घर के बगल में बैठकर पड़ोसियों से बात कर रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आ धमके। दो अपराधी बाइक पर ही बैठे रहे और तीसरे अपराधी ने मो. आलम को गोली मार दी। इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले। इधर, एसकेएमसीएच में परिजनों ने भी बताया कि मोहल्ले में बीते दिनों विवाद हुआ था।