मुजफ्फरपुर। गायघाट थाने के बेलागोपी गांव में शराब के नशे में चूर एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी व बेटी पर केरोसिन उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया। दोनों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया माधुरी देवी व 6 वर्षीया अनन्या कुमारी क्रमश: गुलाब सिंह की पत्नी व बेटी थी। मरने से पहले माधुरी देवी ने अहियापुर पुलिस को दिए अपने बयान में पति को दोषी बताया है।
मुजफ्फरपुर में एक शराबी ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया
