मुजफ्फरपुर। गायघाट थाने के बेलागोपी गांव में शराब के नशे में चूर एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी व बेटी पर केरोसिन उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया। दोनों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया माधुरी देवी व 6 वर्षीया अनन्या कुमारी क्रमश: गुलाब सिंह की पत्नी व बेटी थी। मरने से पहले माधुरी देवी ने अहियापुर पुलिस को दिए अपने बयान में पति को दोषी बताया है।