सोमवार, अगस्त 11, 2025 9:59 पूर्वाह्न IST

बांदीपोर में सेना से मुठभेंड़ में दो आतंकी ढेंर

सेना
सेना

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के बांदीपोर में बुधवार तड़के सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढ़ेर हो गये। मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए और चार जवान जख्मी हुए हैं। फिलहाल एनकाउंटर खत्म हो गया है लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है। शहीद जवान इंडियन एयरफोर्स की कमांडो फोर्स गरुड़ से जुड़े थे और स्पेशल ट्रेनिंग के लिए सेना के साथ अटैच्ड थे। आपको बता दें कि 24 घंटे पहले ही बारामूला के लाडूरा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर उमर खालिद को मार गिराया था। उमर के बाद शोपियां में हुए एक और एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मारे गए थे।

एक और क्रांति: इंटरनेट का होगा घरेलू उपयोग

विज्ञान की मदद से बनेगा स्मार्ट घर

 

टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ को मानव जीवन का भविष्य मान रहे हैं। उनका कहना है कि वो दिन अब दूर नहीं जब हमारे सभी घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक सामान इस अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे। मिसाल के तौर पर यूजर अपने फ्रिज को ले सकते हैं। आईओटी तकनीक से लैस फ्रिज उसमें रखे सामान के खत्म होने से पहले ही यूजर के स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन भेजकर सूचित कर देगा कि सामान खत्म होने वाला है। इतना ही नहीं यदि यूजर के घर पर कुछ मेहमान आते हैं तो फ्रीज में लगा कैमरा उसमें उपलब्ध खाद्य सामग्री की तस्वीरें भी यूजर के मोबाइल पर भेज देगा। इसी प्रकार दरवाजे पर लगी ‘डोर बैल’ अजनबियों के घर में घुसने से पहले ही उनकी तस्वीर यूजर के स्मार्ट डिवाइस पर भेजकर सचेत कर देगी।
इंसानी गतिविधियों को समझने में सक्षम है आईओटी
यह तकनीक इंसान की शारीरिक गतिविधियों को समझने में भी सक्षम है। मान लीजिए आप किसी भीड़-भाड़ वाले माहौल से निकलकर अपने कमरे में दाखिल हुए हैं, तो कमरे में लगा एयरकंडीशन शरीर के तापमान के अनुसार खुद-ब-खुद कूलिंग टेम्परेचर सेट कर देगा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी विडियोकॉन ने तो ऐसा एयरकंडीशन बना भी दिया है। इसी प्रकार घर में लगी कॉफी मशीन आपकी सेहत के अनुरूप कॉफी बनाएगी। वहीं, घर में रखा टेलीविजन आपके चेहरे की रूपरेखा, मूड और हाव-भाव को समझकर अपने आप चैनल सेट कर देगा। इतना ही नहीं टेलीविजन यूजर के सभी फेवरेट प्रोग्राम ऑफ मोड पर रिकॉर्ड कर लेगा ताकि यूजर बाद में उनका आनंद ले सकें। इसी तरह घर में मौजूद मिक्सी, गीजर, एयर प्यूरीफायर, म्यूजिक सिस्टम व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
ड्राइविंग स्टाइल को कॉपी करने वाली स्मार्ट कार
अमेरिका की मशहूर कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने हाल ही में आईओटी तकनीक से लैस एक स्मार्ट कार का निर्माण किया है। कार में लगी एडवांस तकनीक इंसान के ड्राइविंग स्टाइल को कॉपी करती है और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखती है। कई बार आपातकालीन स्थिति में इंसान के पास ‘सेल्फ ड्राइविंग’ करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता। लेकिन इसमें सड़क दुर्घटना होने का खतरा रहता है। ऐसी स्थितियों में आईओटी तकनीक से लैस कार को ऑटो ड्राइव मोड पर सेट करने के बाद आसानी से घर पहुंचा जा सकता है। इसमें कार की स्टीयरिंग, एक्सिलिरेटर, गियर और ब्रेक आपके ड्राइविंग स्टाइल की तरह काम करते हैं।
जान का जोखिम कम करेंगे वियरेबल डिवाइस
इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लैस वियरेबल डिवाइस जैसे कि स्मार्ट ग्लास (चश्मा) या स्मार्टवॉच भी काफी मददगार हो सकते हैं। कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच 24 घंटे आपके दिल की धड़कन, शरीर के तापमान और सांस पर पैनी नजर रखती है। आपके स्वास्थ में जरा सी गड़बड़ी महसूस होते ही स्मार्टवॉच आपके घरेलू डॉक्टर के फोन पर नोटिफिकेशन भेज देती है। जिससे समय पर डॉक्टर की सलाह मिलने से जान का जोखिम कम हो जाता है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने अपने कुछ चुनिंदा स्मार्ट प्रोडक्ट को ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ टेक्नोलॉजी से जोड़ा है। कंपनी का कहना है कि बाजार में इस टेक्नोलॉजी की मांग काफी ज्यादा है, इसलिए आने वाले समय में वे अपने अन्य प्रोडक्ट में भी इस टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाले हैं।

जापान का वजूद मिटा देने की उत्तर कोरिया ने दी धमकी

उत्तर कोरिया। याउत्तर कोरिया के तानाशाह ने जापान को परमाणु हमले की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भविष्य में कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छिड़ा तो जापान को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति ‘केसीएनए’ ने सोमवार को कहा था कि किसी भी तरह के युद्ध से निपटने के लिए देश में युद्ध के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
उत्तर कोरिया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जापान को यह चेतावनी दी जाती है कि अगर वह अमेरिका के दम पर कोई धृष्टता करता है तो यह जापान के लिए ऐसा नुकसान होगा जिसकी कोई भरपाई संभव नहीं है। समाचार पत्र में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में युद्ध के लिए तैयारियां जोरो पर हैं और सभी सैनिक तथा देश के लोग युद्ध की तैयारियों में जुट गए हैं। हमला करने के सभी साधनों को अलर्ट पर रखा गया है।

हनीप्रीत की रिमांड तीन दिन jरोज और बढ़ी

पंचकुला। हनीप्रीत की रिमांड अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत की रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। कोर्ट ने हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर को भी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की मुहबोली बेटी और राजदार हनीप्रीत से पुलिस को अभी और बहुत कुछ उगलबाना बाकी है।
सुनवाई के दौरान हनीप्रीत जज के सामने हाथ जोड़कर खड़ी रही। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि वह हनीप्रीत से और पूछताछ करना चाहती है। अभी काफी जानकारियों का खुलासा होना बाकी है। पुलिस इन छह दिनों में हनीप्रीत से कोई भी राज हासिल नहीं कर पाई है। अब पुलिस दूसरे आरोपियों को हनीप्रीत के सामने बैठाकर पंचकूला दंगों को लेकर कुछ सवालों के जवाब हासिल करने की कोशिश करेगी।
देशद्रोह की आरोपी हनीप्रीत को 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था। वह 38 दिनों तक फरार रही। पंचकूला कोर्ट ने उसे चार अक्टूबर को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। हनीप्रीत जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस को यह बात हनीप्रीत और सुखदीप कौर को बठिंडा में निशानदेही के लिए ले जाए जाने पर पता चली। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जांच में हनीप्रीत तो नहीं टूटी, अलबत्ता सुखदीप कौर ने जरूर कुछ ऐसी जानकारियां दी, जिससे केस को नई दिशा मिली।

शिविर चला रहा आतंकी एनआईए के हथ्थे चढ़ा

केरल। केरल के कन्नूर जिले में 2013 में एक आतंकवादी शिविर चलाने के आरोपी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार लिया है। गिरफ्तार हुए आतंकी की पहचान 24 वर्षीय अजहरुद्दीन उर्फ अजहर के रूप में हुई है, जो केरल के नारथ का रहने वाला है।
एक एनआईए अधिकारी ने बताया कि अजहर को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया था। उसे मंगलवार को एरनाकुलम के अदालत में पेश किया गया। थनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी एक इमारत में गोपनीय रूप से प्रशिक्षण शिविर संचालित किया करता था और उसमें तलवार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाता था।

ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, जाम

मुजफ्फरपुर। सरैया-तुर्की सड़क के छितरी चौक पर मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से अतरौलिया निवासी 28 वर्षीय मो. हासिम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने छितरी चौक स्थित सरैया-तुर्की मार्ग को जाम कर दिया। कुछ लोगों ने तुर्की की तरफ भाग रहे ट्रक का पीछा करना शुरू किया। खुद को फंसने से बचाने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक को बहिलवारा साहू चौक के पास खड़ा कर दिया और फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हासिम अपने घर से छितरी चौक पर घर का समान खरीदने जा था। तभी सरैया से तुर्की की तरफ जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। परिजनों ने बताया कि हासिम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुत्र अली 6 वर्ष, पुत्री शादिया 4 वर्ष और हसीना 3 वर्ष की है।
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने और दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होते देख आक्रोशित लोग शव को ठेला पर लादकर सरैया मोती चौक के पास पहुंचे और एनएच 102 को जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पहल कर लोगों को समझाया और सड़क जाम हटवाया। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार और मुखिया पति बैजू महतो ने कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार रुपये मुआवजा देकर जाम हटवाया। साथ ही आश्वासन दिया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार जल्द ही चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उसके बाद लोग सड़क जाम हटाने को राजी हुए और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

63 की हुई रेखा, क्या है खूबसूरती का राज

63 बसंत पार कर लेने के बाद, आज भी रेखा की खूबसूरती बरकरार है। रेखा का जलबा आज भी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं। कहतें हैं कि बढ़ती उम्र के साथ रेखा की खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है। आज के यंगस्टर्स भी रेखा की खूबसूरती के दीवाने हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनकी खूबसूरती का राज जानने की कोशिश करतें हैं।
दिन भर में वो 10-12 ग्लास पानी पीती हैं। बता दें कि पानी हमारे शरीर के अंदर से सारे टॉक्सिंस और गंदगी को निकाल देता है। जिससे हम अंदरूनी तौर पर खूबसूरत नजर आते हैं और हमारे चहरा भी ग्लो करने लगता है। रेखा भी यही करती हैं और यही राज है उनके ग्लोइंग फेस का।
रेखा इसके साथ तली- भुनी चीजों को भी अवॉइड करती हैं। सिर्फ यही नही, खाने में रोज़ाना क्या खाती है रेखा, इस बारें में बात करते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि वो अक्सर फ्रेश सब्जियां खाती हैं, साथ ही दही और सलाद को भी वो रोज़ाना अपने खाने में शामिल करती हैं। रेखा ने ये भी बताया था कि वो चावल नहीं खाती हैं, लेकिन रोटी जरूर खाती हैं।
60 के पार पहुंचने पर भी रेखा ने खुद को काफी अच्छा मेंटेन किया है। उनका स्लिम-ट्रिम फिगर आज भी कई लड़कियों को ललचा देता है। बतादें कि खुद को फिट रखने के लिए रेखा रोज एक्सरसाइज और योगा करती हैं और रात को 8 बजे तक डिनर करके जल्दी सो जाती हैं। अच्छी नींद और पूरी नींद लेने से फेस पर ग्लो आता है।
आज की लड़कियां जहां रोज महंगे-महंगे स्किन प्रोडक्ट्स यूज करती हैं, वहीं रेखा आयुर्वेद के पुराने तरीकों को अपनाती हैं। कहते हैं कि रेखा अरोमाथेरेपी और आयुर्वेदिक स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं। इसके साथ ही रेखा एक अनुशासित लाइफ स्टाइल जीती है, इसी वजह से लाखों परेशानियां होने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई असर नहीं पड़ता। लिहाजा, आज भी वह मल्लिकाए हुस्न बनी हुई है।

बिहार के प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा टैबलेट

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को राज्य सरकार शीघ्र ही टैबलेट मुहैय्या कराने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट देगी। अब इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कंप्यूटर और भाषा का ज्ञान, जिसमें अंग्रेजी बोलना भी शामिल है और व्यवहार कौशल की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कहीं भी नौकरी की तलाश में जाएं तो बेहतर ढंग से अपनी बात रख सकें। नौकरी खोजने में उन्हें सहूलियत हो। कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी उनके पास रहे। इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। बतातें चलें कि बिहार के 1,13,170 युवा प्रशिक्षण ले चुकें हैं और 1,178 प्रशिक्षण केंद्रो पर इस वक्त 63,715 युवा प्रशिक्षण ले रहें हैं।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में कश्मीर को बताया देश

गणित से लेकर अंग्रेजी तक के सवालों में गलतियां

मुजफ्फरपुर। सरकारी स्कूलों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में गणित, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का प्रश्नपत्र देखते ही बच्चे चकरा गये। सवालों में कहीं कश्मीर को देश बताया गया था तो गणित के सवाल देख समझ नहीं आ रहा था कि इसका हल कैसे करें। गणित में सवाल पूछा गया- मेरे दोस्त को एक तरबूज का भाग मिला और मुझे सिर्फ भाग मिला। मेरे दोस्त को तरबूज कितना ज्यादा मिला?
ऐसे सवाल देख जिले के तीन हजार स्कूलों के हजारों बच्चे सिर पकड़ कर लिया। गणित में ऐसे तीन सवाल थे। शिक्षा विभाग इसे मिसप्रिंटिंग बता रहा है। कुल तीन सवाल पांच नंबर के थे। प्रश्न गलत होने के कारण छात्र परेशान रहे। बच्चों ने इन प्रश्नों को शिक्षकों को दिखाया। सवाल पढ़कर शिक्षक भी परेशान हो गये। लेकिन वे बच्चों को इन गलत सवालों के बारे में कुछ भी नहीं बता सके। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान असगर अली ने कहा कि प्रश्नपत्र में मिसप्रिंटिंग के कारण त्रुटि रह गई है।
मीनापुर में प्रश्नपत्र देख शिक्षक व छात्र हुए हैरान
अर्द्धवार्षिक परीक्षा में बिहार की शिक्षा व्यवस्था की कलई खुल गई है। सोमवार को सातवीं कक्षा के लिए गणित और अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र में पहला सवाल है कि इन देशों के लोगों को क्या कहा जाता है? इसके चार विकल्पो में चीन, नेपाल, इंग्लैंड और भारत लिखा गया है। लेकिन एक प्रश्न में कश्मीर लिखा गया है। मीनापुर में यह प्रश्नपत्र देखते ही शिक्षक और छात्र दोनों हैरान रह गये। यह प्रश्नपत्र बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से तैयार किया गया है। वहीं, इस संबंध में पूछने पर प्रभारी बीईओ विजय झा ने कहा कि उन्होंने प्रश्नपत्र नहीं देखा है। इस संबंध में उच्चाधिकारी से बात करेंगे।

शोपियां एनकाउंटर, तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर। कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के बीच सोमवार दोपहर हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मार गिराए हैं। इस मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद का शीर्ष आतंकी खालिद भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के गतिपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद चारों ओर से घेर लिया था। आतंकवादी जिस घर में छिपे थे सुरक्षाबल उसके नजदीक आए तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

छात्रा ने की खुदकुशी

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव में गांव की एक 17 वर्षीया छात्रा घरेलु विवाद में खुदकुशी कर ली है। सोमवार की सुबह अपने घर के सामने आम के बगीचे में पेड़ से लटकती हुई छात्रा का शव परिवार के लोगों ने बरामद किया। छात्रा गांव के शंकर सिंह की पुत्री के रूप में पहचान की गई। पिता ने बताया की घर में पढ़ाई को लेकर भाइ बहन व मां के बीच विवाद हुआ था।
सुमन मैट्रिक में इस बार फेल कर जाने के बाद कम्पाटमेंटल से परीक्षा दी थी। वह अक्सर पढ़ाई को लेकर तनाव में रहा करती थी। इधर गांव के लोगों ने शव को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट ले गये। गांववाले शव को मुखाग्नि देने ही वाले थे कि कि किसी ने मनियारी पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पर तत्काल मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच गए और शव को चिता से निकालने को कहा, उस वक्त गांव के सभी लोग एक सुर से कहने लगे की आपको किसी ने लिखित शिकायत नही किया है तो शव क्यों हम दें।
थानाध्यक्ष ने कहा की लाश फुंकने वालों पर एफआईआईआर दर्ज की जाएगी। इसपर गांव के लोगो ने विरोध जताया और इसकी सूचना कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को दिया। विधायक ने मामले में एसएसपी विवेक कुमार से बात की एसएसपी ने शव को पोस्टमार्टम कराकर यूडी केस दर्ज करने की बात कही। इसके बाद लोगों ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया। बहरहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव की अंत्येष्टि कर दी गई है।

काजीइंडा मनियारी जमहरूआ पथ का किया शिलान्यास

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता सोमवार को काजीइंडा लाडी गोरला एनएच 28 से केरमा कच्ची मार्ग के जमहरूआ तक की जर्जर 4.76 किमी सड़क का शिलान्यास किया। इस पर 87 लाख 39 हजार की लागत आने का अनुमान है। विधायक ने कहा कि यह मार्ग पुर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का लाइफ लाइन है। जिसके जर्जर होने पर चलना मुश्किल हो गया था। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता दशरथ कुमार ने बताया कि पांच वर्ष तक इस सड़क की रख रखाव के लिए 22 .2 लाख रूपये सुरक्षीत रखी गई है। मौके पर मनियारी भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार दास, युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र झा, मंडल महामंत्री मंजय ठाकुर, शंभू प्रसाद गुप्ता, जयमंगल पंडित, उमाशंकर साह,राजू साह, दिलीप साह, मोहन पैटी, व मंडल किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप कुमार ठाकुर मौजूद थे।

दिल्ली-एनसीआर में पटाखा फोड़ने पर लगी रोक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीआर में इस बार दिवाली के मौके पर पटाखे नही फूटेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 31 अक्टूर तक पटाखे नहीं बिकेंगे।
दरअसल 11 नवंबर, 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी थी। हालांकि इस वर्ष 12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश वापस लेते हुए पटाखों की बिक्री की इजाजत दे दी थी। इसको अर्जुन गोपाल ने चुनौती दी। वकील गोपाल शंकरनारायणन ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील दी है कि पटाखों की बिक्री पर रोक का आदेश जारी रहना चाहिए, क्योंकि इससे दिवाली के पहले और बाद में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।

ट्रक की चपेट में आकर पिता और दो बेटियों की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत अहियापुर थाने की झपहां के समीप एनएच-77 पर सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और उनके दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। पिता मुरारी प्रसाद और छोटी बेटी नैंसी ने तो घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकी गंभीर रूप से जख्मी हुई बड़ी बेटी मानसी की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई।
मुरारी प्रसाद दोनों बेटियों को बाइक से स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। स्कूल के पास ही पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मारा। बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक काफी दूरी तक बाइक को घसीटता रहा। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एनएच 77 जाम कर सड़क पर ही टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोग मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मुवावजा देने का आश्वासन देकर लोगो को शांत कराया और आवागमन दूबारा बहाल हो सका।

साहेबगंज में शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत साहेबगंज थाना के बसंतपुर चैनपुर गांव में सोमवार को बाइक की डिक्की से चार बोतल विदेशी शराब के साथ रूपेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पूर्वी चंपारण के चकिया थाना के खड़की गांव का रहने वाला है। चौकीदार सनोज कुमार ने बाइक सवार युवक को शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

सीवान में नहर का बांध टूटा

बाढ़ का खतरा बढ़ा

सीवान। सीवान के महराजगंज में नहर का बांध टूट गया है। इससे रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया और बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। प्रखंड कार्यालय के अलावा आसपास के कई इलाको में पानी तेजी से प्रवेस करने लगा है। बतातें चलें कि पिछले दिनों भी इसी जगह नहर का बांध टूटा था। जिससे काफी क्षति हुई थी। हालांकि तब विभाग ने मरम्मत कराके नहर को सुरक्षित घोषित कर दिया। विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर बांध की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। बांध टूटने से प्रखंड कार्यालय, गंडक कॉलोनी व वन विभाग के परिसर में पानी जमा हो गया है। स्थानीय लोगों में विभाग के कर्मियों की लापरवाही को लेकर काफी आक्रोश है।

मुजफ्फरपुर में एक शराबी ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाया

मुजफ्फरपुर। गायघाट थाने के बेलागोपी गांव में शराब के नशे में चूर एक नशेड़ी ने अपनी पत्नी व बेटी पर केरोसिन उड़ेलकर उसे जिंदा जला दिया। दोनों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया माधुरी देवी व 6 वर्षीया अनन्या कुमारी क्रमश: गुलाब सिंह की पत्नी व बेटी थी। मरने से पहले माधुरी देवी ने अहियापुर पुलिस को दिए अपने बयान में पति को दोषी बताया है।

मनियारी के मुरादपुर में हुआ विराट कवि सम्मेलन

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। गीता पढ़लो, बाइबील पढ़लो या पढ़लो कुरान हर मजहब की एक हीं बोली सबसे बड़ा इंसान। पेशे से छोटे व्यवसायी सह कवि मुरादपुर के मो.जान आतिश की शायरी ने देश में एकता व सदभाव का कवि सम्मेलन में जबरदस्त पैगाम दिया है।
मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी महुआ मार्ग स्थित दी मुरादपुर पब्लिक स्कूल मुरादपुर में रविवार को विराट कवि सम्मेलन आयोजित कि गई। जिसमें स्थानीय इं. नाज ओजैर अहमद की रचित नई पुस्तक चढ़ता सूरज का विमोचन किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. सिब्गतुल्लाह हमीदी और मंच संचालक पंकज कर्ण ने किया। विद्यालय के प्राचार्य मो. ओजैर अहमद ने इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होने कहा कि सहित्य ही ऐसी चीज़ है जो दुनियां को जोड़ने का काम कर सकती है। दूसरी तरफ़ बिहार गीत के रचईता एमआर चिश्ती ने बिहार गीत ‘मेरी रफ्तार पे गगन नाज़ करे ‘ सुना कर खूब तालीयां बटोरी। चढ़ता सूरज पुस्तक के रचईता मो. नाज़ ओजैर ने मां कि सेवा इस दुनियां का सबसे उत्तम काम सुनाया और लोगों को मां कि अहमियत के बारे में बताया। दुनियां को मैं बुरा कहूं, आदत नहीं मुझे…। इस ग़ज़ल से मो. नाज़ ओजैर ने खूब तालीयां बटोरी।
डॉ. आरती कुमारी कि मधुर गीत के जादू ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर डॉ रामविलास, पंकज कर्ण, डॉ. शालिनी कुमारी, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. सिब्गतूल्लाह हमीदी, अल्तमष अली दाऊदी, मजहर वस्तवी, ताजीम अहमद गौहर, नवेंदु नवीन, प्रमोद झा, वैकुंठ ठाकुर, महानंद तिवारी, दिलीप कुमार, शम्भू प्रसाद, कमलेश कुमार, मो. जान आतिश आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। मौके पर स्थानीय मुखिया पति रहमते आलम रंगीले, पूर्व शिक्षक उमेश तिवारी, लखेन्द्र प्रसाद यादव, शत्रुधन सिंह व रिन्कु देवी मौजूद थे।

सीरिया में जारी है यौन हिंसा की दहलाने वाली दास्तान

सीरिया। सीरिया के जेल में बंद लोगों के साथ हो रही यौन हिंसा की कुछ ऐसी दिल दहलाने वाली कहानियां सामने आई है कि सुन कर आपके होश उड़ जायेगा। बीबीसी ने ऐसे ही पूर्व में हिरासत में लिए गए लोगों से बात की, जिनकी कहानियां काफी दर्दनाक थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक व्यक्ति ने महिला को तहखाने के किनारे पर देखा, कुछ लोग उस महिला का बलात्कार कर रहे थे और उसके शरीर के खून निकल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि एक महिला की योनि में चूहा को डाल दिया था। वह महिला बेइंतिहा चिल्ला रही थी। उसके बाद प्रत्यक्षदर्शी ने फर्श पर खून बिखरा हुआ देखा। इसके बाद महिला से पूछा गया कि क्या ये तुम्हारे लिए काफी है? वह उसे चिढ़ा रहे थे। महिला बहुत दुखी थी और दर्द से कराह भी रहा थी। इस घटना के बाद वह महिला हिल भी नहीं पा रही थी और यातनाएं देने वाले उसके साथ मजे ले रहे थे।
बतातें चलें कि प्रत्यक्षदर्शी एक मानवाधिकार समूह में काम करता था और इसे पिछले साल नवंबर के महीने में ही गिरफ्तार किया गया था। इस प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि उसे पकड़ने वाले लोगों ने उस पर हथियारों की तस्करी करने और विदेशी मीडिया को यहां की फुटेज देने की बात स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। बात नही मानने पर उसे बूरी तरीके से पीटते थे और कई अपमानजनक हरकते भी करतें थे। पूर्व में कैदी रहे इस व्यक्ति का कहना था जो अधिकारी उसके साथ भी बलात्कार करते थे। ताज्जुब की बात ये कि पूरा घटना वहा मौजूद दूसरा अधिकारी देख रहा था लेकिन वह चुप था। जेल में ही एक किशोर लड़के को भी लाया गया और उसका भी बलात्कार किया गया। जब उसके साथ दुराचार होता, वह लड़का अपनी मां को याद करता रहता था। इन जेलों या यातना गृह से जो लोग जीवित निकल कर आयें हैं, वह सभी यही कहते है कि सीरिया में यहएक ऐसी जगह है, जहां आपकी आवाज़ कोई नहीं सुनता और कोई आपसे मिलने नहीं आता है। ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि ऐसे मामलों में लोगों को कलंक लगने का डर लगता है इसलिए पीड़ित सामने भी नहीं आते हैं। हालांकि, इस तरह के सभी आरोपो को सीरिया की सरकार खारिज करती रही है।

आगरा में शहर के बीचोबीच विस्फोट, दो की मौत

उत्तर प्रदेश। आगरा में धाकरान चौराहे पर बम फट जाने दो लोगों के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक के शरीर के टुकड़े 70 फिट दूरी तक जा गिरे। वहीं घटना के दौरान आसपास खड़े कई लोग जख्मी हो गए है। बम फटते ही इलाके में भगदड़ मच गई। डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई है।
घटना आज शाम करीब सवा चार बजे की है। बताया जा रहा है कि दो युवक एक्टिवा से कलक्ट्रेट की तरफ से भगवान टाकीज की ओर आ रहे थे। धाकरान चौराहा स्थित रावली महादेव मिल्क एंड स्वीट्स के सामने पहुंचते ही एक्टिवा में जोर का धमाका हुआ। उस पर बैठे दोनों युवकों के चिथड़े उड़ गए। मास के टुकड़े तकरीबन 70 फिट दूरी तक जा गिरे। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे वाहनों के चालकों ने गाड़ियां जहां की तहां रोक दीं। सड़क पर ट्रैफिक थम गया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ इखट्ठा हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई। जांच में पता चला कि दोनों युवक बल्क में दीवाली का पटाखा ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से मिले आधार कार्ड पर एक की पहचान अजय कुमार निजवानी, आवास विकास कॉलोनी के रूप में हो गई है।