मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरो का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षित नही रहे। चोरों ने जैतपुर ओपी के दारोगा श्याम किशोर सिंह का झोला चोरी कर लिया है। इसमें चालीस हजार रुपये समेत कई आवश्यक कागजात भी थे। दारोगा ब्रह्मपुरा स्थित एसबीआई के एमआईटी शाखा से रुपये की निकासी की थी। फिलहाल, दारोगा ने ब्रह्मपुरा थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दारोगा ने पुलिस को बताया कि वह आवश्यक कार्य से शहर आए थे। उन्होंने एसबीआई के एमआईटी शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी की और उसे काले रंग के झोले में रखकर पास की एक दुकान में नाश्ता करने चले गए। यहां से झोला गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी झोला नहीं मिला। झोला में रुपये के अलावा बैंक पासबुक व दो एफआईआर की मूल प्रति थी।
बिहार के मोकामा को मिला 3769 करोड़ के प्रोजेक्ट
बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोकामा में नेशनल हाइवे और नमामि गंगे से जुड़ी 3,769 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। आजादी के बाद इतने कम समय में आधारभूत संरचना में बिहार में इतने काम पहले कभी नही हुए।
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के नव निर्मित बिहार म्यूजियम को भी देखा। यहां वह करीब 18 मिनट तक रुके और कई सुझाव भी दिए। साइंस कॉलेज में भी छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं साइंस कॉलेज पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी के लिए शाहनवाज हुसैन, सांसद अरुण कुमार, श्याम रजक आदि पहुंचे थे।
सिवाईपट्टी में दूध लदे ट्रक से 100 कार्टन शराब जब्त
दो चालक समेत तीन हिरासत में, डीएसपी ने की पूछताछ
मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी पुलिस ने दूध लदे एक ट्रक से 100 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो चालक व एक खलासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। ट्रक उत्तरप्रदेश के शामली से शिवहर की ओर आ रहा था। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान कड़चौलिया के समीप इसे पकड़ा।
जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। शनिवार को डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय ने सिवाईपट्टी पहुंचकर गिरफ्तार ट्रक चालकों व खलासी से पूछताछ की। वहीं थानाध्यक्ष उमेशचन्द्र पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चालकों में एक शामली जिला के अलीपुर निवासी असगर उर्फ पप्पू खान है। दूसरा चालक जगजीत भारद्वाज टिटौली गांव का रहने वाला है। वहीं खलासी अनस खान भी अलीपुर का रहने वाला है।
पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वे शिवहर जा रहे थे। शिवहर में कहां जा रहे थे, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
534 कार्टन में रखे दूध के पैकेट भी जब्त
बरामद शराब 180 एमएल व 375 एमएल के 25-25 कार्टन में दूध के पैकेट के बीच छुपाकर रखे हुए थे। दूध उत्तरप्रदेश की ही एक डेयरी कंपनी की बतायी जा रही है। शराब के साथ पुलिस ने 534 कार्टन में रखे दूध के पैकेट भी जब्त किए हैं। कार्टन से इतर 50 पैकट दूध भी जब्त किया गया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक डॉ. रमेशदत्त पांडेय भी मौजूद थे।
मीनापुर के कैंसर पीड़ितों से मिले विधायक, मदद का दिया भरोसा
ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की करेंगे अनुशंसा
कौशलेन्द्र झा
मुजफ्फरपुर। कैंसर का कहर झेल रहे मीनापुर के गोरीगामा व टेंगराहां गांव के लोगों से शनिवार को विधायक मुन्ना यादव ने मुलाकात की। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया। विधायक ने बताया कि वे शीघ्र ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को विधानसभा के अगले सत्र में उठाएंगे। इस दौरान उन्होंने फोन से सिविल सर्जन से बातकर विशेषज्ञों की टीम को गांव भेजकर जांच कराने की मांग की।
इससे पहले विधायक ने गांव के सभी कैंसर पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। बताया कि जांच के दौरान यदि पानी में गड़बड़ी पाई गई तो वह मुख्यमंत्री विकास कोष की राशि से गांव वालों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की अनुशंसा करेंगे। बताते चलें कि पिछले दिनों पीएचईडी ने गांव के 31 जलस्रोत से जल का नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए लैब भेजा है। अभी रिपोर्ट का आना बाकी है। इसके अतरिक्त विधायक ने गांववालों की मांग पर मध्य विद्यालय गोरीगामा में चहारदीवारी निर्माण का आश्वासन दिया।
मौके पर राजद नेता उमाशंकर सहनी, पूर्व प्रमुख राजगीर राम, किसान नेता सच्चिदानंद कुशवाहा, श्याम कुमार, शिक्षक विवेक कुमार, अंशुमान, धीरज कुमार, कंचन कुमार, पप्पू कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमार आदि थे।
एक दशक में 31 लोगों की हुई है मौत, पांच पीड़ित
बताते चलें कि पिछले एक दशक में गोरीगामा व टेंगराहां गांव के 31 लोगों की मौत कैंसर के कारण हुई है, जबकि पांच ग्रामीण अब भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। ‘हिन्दुस्तान’ ने इसको प्रमुखता से उठाया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। वहीं, पीएचईडी की टीम भी गांव पहुंच जल का नमूना संग्रह किया। अब स्थानीय विधायक के गांव पहुंचने से लोगो में समस्या के समाधान होने की उम्मीद जगी है।
पटना यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर का बनाने का पीएम ने किया आह्वान
बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचकर पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लिया। उसके बाद मोकामा से कई योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करेंगे।
पटना में मोदी ने कहा, 10 प्राइवेट और 10 सरकारी यूनिवर्सिटी को दिए जाएंगे 10 हजार करोड़ रुपये। पीएम ने कहा कि दुनिया की पहली 500 यूनिवर्सिटी में भारत को शामिल करना है। कहा कि भारत को पहले सांप-सपेरों का देश की तरह देखा जाता था लेकिन अब हम आईटी सेक्टर के हब के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
मुख्यमंत्री की चोरी हुई कार बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की वैगन आर कार दिल्ली सचिवालय के बाहर से तीन रोज पहले चोरी हो गई थी। वह आखिरकार मिल गई। इस कार को पुलिस ने गाजियाबाद के मोहन नगर से बरामद किया है। दिल्ली सचिवालय के बाहर हुई चोरी की इस घटना में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। फिलहाल यह कार आप पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता इस्तेमाल कर रही थी। आईपी स्टेट पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की थी।
बिहार के आवारा कुत्तों की होगी बंध्याकरण
मुजफ्फरपुर। बिहार के शहरो में घू रहे आवारा कुत्तो का होगा बंध्याकरण ऑपरेशन। पटना हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका के आलोक में नगर निगम से इस बाबत जवाब मांगा है। कोर्ट से मिली नोटिस के आलोक में मुजफ्फरपुर के नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक भरत झा ने नगर आयुक्त से आवारा कुत्तों के बंध्याकरण की जानकारी मांगी है। पूछा है कि नगर निगम क्षेत्र में कितने लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है और इस कारण कितने लोगों की मौत हुई? उन्होंने निगम से तीन वर्षों का आंकड़ा मांगा है। एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी हाईकोर्ट में दायर याचिका के आलोक में मांगी गई है। मालूम हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने बीते साल आवारा कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर नगर निगम को पत्र लिखा था।
सीएसपी संचालक को चाकूओ से गोदा
करजा में साढ़े चार लाख की लूट
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला के करजा थाना अन्तर्गत बड़कागांव रोड में भूतही पोखर के समीप आज सुबह अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए और लूट का विरोध करने पर संचालक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अपराधी उनका लैपटॉप भी लूटकर ले गए। सीएसपी संचालक मुकेश प्रसाद मोतीपुर के झिंगहा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित
नौ नवंबर को होगी वोटिंग, 18 दिसंबर को आएंगे नतीजे
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य की राजनीति में सरगर्मी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश की सभी 68 सीटों पर 9 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है। वहीं, नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार सभी बूथों पर वीवीपार्ट मशीन का इस्तेमाल होगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 7,521 पोलिंग बुथ बनाया गया है। कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन, रैली और जुलूस की वीडियोग्राफी होगी।
डायन बता कर महिला को प्रताड़ित करने की बीमार मानसिकता
मुजफ्फरपुर। बिहार के गांवों में आज भी महिला को डायन बता कर उसे प्रताड़ित करने की मानसिकता से ग्रामीण समाज बाहर क्यों नही निकल सका है? यह महज एक खबर नही, बल्कि बड़ा सवाल है। सवाल, व्यवस्था से है? सवाल, रहनुमाओ से भी है? समाज के इस बीमार मानसिकता को बनाए रखने वाले, दरअसल कौन लोग है? ऐस और भी कई सवाल है, जिसका जवाब तलाश किये बिना, इस कोढ़ से समाज को बाहर निकाल पाना मुश्किल है।
बहरहाल, मुजफ्फरपुर जिला के सिवाईपट्टी थाना के एक गांव से ऐसे ही एक खबर के प्रकाश में आना के बाद डायन को लेकर हमारे समाजिक सोच का सच सामने बा गया है। गांव के दबंगों ने डायन का आरोप लगा महिला की पिटाई कर दी। परिजनों ने उसे जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। पीड़िता ने अहियापुर थाने में पुकार साह सहित पांच लोगों को आरोपित करते हुए बयान दर्ज करा दिया है।
जाहिर है कि अब पुलिस आरोपितो को गिरफ्तार करेगी या कुछ समय बाद समाजिक दबाव में मामले की लीपापोती कर दी जायेगी। कुछ रोज की खामोशी के बाद फिर से कोई महिला डायन बना दी जायेगी और यह सिलसिला चलता रहेगा। पुलिस अपना काम करेगी, मीडिया अपना काम करेगा और तकरीबन मृत हो चुकी हमारी सामुहिक व समाजिक संवेदना के बीच फिर कोई दबंग, किसी महिला को डायन बता कर अपना काम करता रहेगा। सवाल फिर वही, आखिरकार कब तक चलेता रहेगा यह…?
पीएचईडी विभाग ने गोरीगामा से जांच के लिए लिया जल का नमूना
कार्यपालक अभियंता के आदेश पर शुरू हुआ जांच
कौशलेन्द्र झा
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत कैंसर जोन बन चुका मीनापुर के गोरीगामा पंचायत के पेयजल की लैब में जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को पीएचईडी विभाग अन्तर्गत मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय जल अनुसंधान इकाई के अधीन कार्यरत चलंत जल जांच प्रयोगशाला के तीन सदस्सीय टीम ने गोरीगामा व टेंगराहां गांव के 34 पेयजल स्त्रोत से जल का नमूना संग्रह किया है।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार के आदेश पर गोरीगामा पहुंची टीम का नेतृत्व कर रहे लैब टेक्नीशियन अशिष कुमार यादव ने बताया कि जल के नमूना को लैब में ले जाकर इसमें मौजूद आर्सेनिक, आयरन, फ्लोराइट, पीएच व टीडीएस आदि की जांच की जायेगी। श्री यादव ने बताया कि तीन रोज के भीतर वह अपना रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को सौप देंगे। जल संग्रह करने आये टीम में पीएचईडी के उमाशंकर पटेल व रामसकल पासवान भी मौजूद थे।
इस मौके पर गांव के उपमुखिया उमाशंकर सिंह, पंसस बिगन मंडल, शिक्षक विवेक कुमार,सगीर अंसारी, बाल्मिकी सिंह, अरुण कुमार सिंह, मीणा देवी, इंदू देवी, रेणु कुमारी, श्याम कुमार, बिन्देश्वर साह, चन्देश्वर राम, धीरज कुमार सिंह, आंशुमन व दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। बतातें चलें कि गोरीगामा व टेंगराहां में पिछले एक दशक के दौरान कैंसर से 31 लोगो की मौत होने व पांच अन्य के आज भी इस रोग के चपेट में आने के बाद गांववाले लम्बे समय से पेयजल की जांच करने की मांग कर रहे थे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तलवार दंपत्ति को किया बरी
उत्तर प्रदेश। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे तलवार दंपती की सीबीआई कोर्ट से मिली सजा को खारिज करते हुए दोनो को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीबीआई ठोस साक्ष्य नहीं जुटा पाई।
खंडपीठ ने डॉ. नूपुर तलवार एवं डॉ. राजेश तलवार की अपील पर कई दिनों तक दोबारा सुनवाई के बाद गत सात सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया था। वर्ष 2008 में नोएडा में आरुषि एवं हेमराज की हत्या में गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपती को दोषसिद्ध पाते हुए 26 नवंबर 2013 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
बलिया में बवाल, झड़प के बाद तनाव
उत्तर प्रदेश। बलिया में एक साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद दो गुटों के बीच बवाल बढ़ गया था। रतसड बाजार में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क गई और आज वहां 144 धारा लागू कर दी गई है। बीते दिनों हुए हंगामे के बाद आगजनी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बवाल के बाद आज बाजार बंद है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बतातें चलें कि बुधवार को गड़वारा थाना क्षेत्र के रतसर कस्बे में हिंसा भड़क गयी। एक दिन पहले हुई मारपीट की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की और भीड़ उग्र हो गई। दर्जनों दुकानों में लूटपाट, तोड़फोड़ करने के साथ ही चार दुकानों में आग लगा दी गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईट-पत्थर भी चले। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने लापरवाही के आरोप में रतसर के चौकी प्रभारी सुरेंद्रनाथ सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
बाढ राहत लेने वाले कुंवारो पर होगी कारवाई
प्रखंडस्तरीय बाढ राहत समीक्षा बैठक में हंगामा
संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखण्ड मुख्यालय के सामु भवन मे शोर शराबे व गहमागहमी के बीच बाढ राहत समीक्षा बैठक प्रमुख राधिका देवी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे सुचना नही मिलने से नाराज मुखियो ने सवालो की बौछार कर दी। सीओ के जबाब से असंतुष्ट होकर सदन से वाकआउट कर दिया। कोईली व हरशेर के मुखिया को छोड़ कर सभी मुखिया सदन से बाहर निकल गये.बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। दरअसल जनप्रतिनिधियो को गुस्सा छह हजार नगद व फूड पैकेट मे अनियमियता को लेकर था। मानिकपुर के पंसस सुबोध कुमार व राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने बीडीओ से पूछा की पौने दो साल मे पंसस की बैठक क्यो नही हुई। जनता के सवालो को वह क्या जबाब देंगे। महदेईया के पंसस शिवचंद्र प्रसाद ने सीओ से स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि जिन लोगो का नाम बाढ अनुदान से वंचित है उनको कब तक मिलेगा। उन्होने आरोप लगाया कि बाढ राहत के लिए पंचायतो से अनुश्रवण समिति से अभिप्रमाणित भेजी गयी सुची से छेड़छाड़ हुआ है। उन्होने इसका उदाहरण भी दिया। महदेईया वार्ड नम्बर चार के ज्योति कुमारी पति-राजा पांडे का नाम पंचायत से नही भेजा गया था। वावजूद उनके खाते मे पैसा भी भेजा गया और उसकी निकासी भी हुई। बड़े पैमाने पर कुंवारो की खाते मे राशि गयी है। सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने सभी सदस्यो के सवालो का बिंदुवार जबाब दिया। उन्होने कहा कि 81 हजार लोगो मे से 21 हजार 915 लोगो के खाते मे विभिन्न कारणो से राशि नही गयी है। उनके राशि पर होल्ड लगी हुई है। ऐसे लोगो मे कुंवारे,जिनका डबल नाम है,या पति पत्नी का भी नाम है। उनके नामो की जांच की जायेगी। संशोधित सुची शीघ्र भेजी जायेगी। छूटे लोगो का शीघ्र भुगतान होगा। उन्होने कहां कि कम्प्युटर पर प्रिटिंग के दौरान हुए घालमेल की जांच करायी जायेगी। साथ ही सभी जनप्रतिनिधि छह हजार नगद उठाव करने वाले कुंवारे लोगो की सुची उपलब्ध कराये। उन पर कारवाई होगी। बैठक का वहिष्कार करने से पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिना सुचना व बिना रिकॉर्ड के बैठक बेमानी है। हरका मानशाही व कोईली पंचायत के मुखिया ने कहा कि उनके पंचायत मे फूड पैकेट व नगद राशि को लेकर नाइंसाफी हुई है। भाजपा के पूर्व विस प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा कि सभी लोगो को बाढ राहत से सम्बधित पुरा ब्योरा उपलब्ध कराया जाये। किंतु सीओ के पास पुरा ब्योरा अपडेट नही था। फसल क्षति को लेकर किसान सलाहकारो की उदासिनता का मामला भी उठा। सीओ ने कहा कि अगर किसान सलाहकार आनाकानी करते है तो उन्हे इसकी शिकायत करे। ऐसे लोगो पर कठोर करवाई होगी। उन्होने कहा कि रसीद की कोई बाध्यता नही है। आवेदन का जमाबंदी से मिलान होगा। राहत कैम्प के लम्बित भुगतान का मामला भी जोरदार तरीके से उठा। प्रतिनिधियो ने कहा कि पंचायत से भेजी गयी सुची व जिला से बनी सुची मे अंतर है। ऐसा गड़बड़ी कौन किया है। छह हजार नगद भेजने के नाम पर व बाढ मे घर गिरने के सर्वेक्षण के नाम पर अवैध वसूली का मामला भी जोरदार तरीके से उठा। बैठक को बीडीओ संजय कुमार सिंहा,सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,धर्मपाल सिंह,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी,जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू,लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद गुप्ता,सुबोध कुमार,विनोद कुमार,रामशोभा राय,महावीर राम,जवाहर राम,महाकांत मिश्र आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रपति की अध्यक्षता में होगी राज्यपालो का सम्मेलन
नई दिल्ली। भारत को 2022 तक नया भारत बनाने के रास्तों पर चर्चा के लिए राज्यपालो का सम्मेलन बुलाया गया है। गुरुवार से आरंभ होने वाला यह सम्मेलन दो दिनो तक चलेंगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला यह 48वां ऐसा सम्मेलन है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे ।
सम्मेलन में 27 राज्यपाल और तीन उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन का मुख्य विषय न्यू इंडिया 2022 है । भारत इसी वर्ष आजादी के 75 वर्ष पूरा कर रहा है । बयान में कहा गया है कि न्यू इंडिया 2022 में देश के नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधारभूत संरचना क्षेत्र में अनेकों पहल की आवश्यकता है।
इसी प्रकार से न्यू इंडिया 2022 के लिए कई क्षेत्रों में सेवाओं पर जोर दिया जाना है जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, खुले में शौच से मुक्त शहर एवं गांव, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण, नागरिकों की सुरक्षा शामिल है। सम्मेलन के प्रथम सत्र की शुरुआत न्यू इंडिया 2022 के संदर्भ में नीति आयोग की प्रस्तुती से होगी । राज्यपाल आधारभूत ढांचे और लोक सेवाओं के विषय पर अपनी बात रखेंगे।
कोइली पंचायत के सरपंच से मांगी रंगदारी, हत्या की धमकी
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र की कोइली पंचायत के सरपंच मनोज कुमार को बुधवार की शाम फोन पर रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई है। मामले में सरपंच ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आवेदन में बताए गये फोन की सीडीआर निकाल कर धमकी देने वाले की पहचान की जाएगी। सरपंच ने मीनापुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पिछले माह उनके फेसबुक आईडी को किसी ने हैक कर लिया था। उसपर अभद्र कमेंट लिखा गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। मनोज ने बताया कि फोन करने वाला गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। सरपंच ने रंगदारी की राशि का खुलास नहीं किया गया है।
पंजाब के गुरदासपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी
विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई थी सीट
पंजाब। पंजाब की गुरदासपुर की सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने अपनी पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी की तरफ से कारोबारी स्वर्ण सलारिया चुनावी मैदान में हैं। आप ने सेवानिवृत मेजर जनरल सुरेश खजूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बतातें चलें कि भाजपा सांसाद विनोद खन्ना के निधन से यह सीट खाली हुई थी।
गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव में करीब 15.22 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। इससे 7,12,077 महिलाएं हैं और 14 तीसरे लिंग के मतदाता भी हैं। इस चुनाव क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की करीब 30 कंपनियां और पंजाब पुलिस के 7,000 जवान तैनात किए गए हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। 1,257 जगहों पर कुल 1,781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 457 को संवेदनशील एवं 83 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल होगा। वोटों की गिनती 15 अक्तूबर को होगी और उसी दिन नतीजा घोषित कर दिया जाएगा।
18 साल तक की पत्नी से यौन संबंध रेप है, सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज अपने एक अहम फैसला में 18 वर्ष से कम उम्र की पत्नी से यौन संबंध को रेप मान लिया है। कोर्ट ने माना है कि यदि पत्नी नबालिग है और पति उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो यह रेप माना जायेगा। पहले 15 वर्ष से 18 वर्ष उम्र की शादीशुदा युवती के साथ पति के द्वारा बनाई गई शारीरिक संबंध को रेप नही माना जाता है।
चेन्नई में भीख मांग रहा है रूसी नागरिक
विदेश मंत्री ने लिया संज्ञान
चेन्नई। चेन्नई में एक मंदिर के बाहर रूसी नागरिक भीख मांग रहा है। रूस का यह नागरिक अपने एटीएम का पिन लॉक हो जाने के बाद कांचीपुरम में एक मंदिर के बाहर भीख मांगने पर मजबूर हो गया था। स्वराज ने ट्वीट किया, इवनगेलीन, आपका देश रूस हमारा मित्र है। चेन्नई में मेरे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु घूमने आए 24 वर्षीय रूसी युवक के एटीएम कार्ड का पिन लॉक हो गया जिसकी वजह से वह पैसे नहीं निकाल पाया और उसे भीख मांगने को मजबूर होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, इवेन्जलिन नामक युवक कुछ दिनों से कांचीपुरम के श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के बाहर भीख मांग रहा था। स्थानीय लोग एक विदेशी को सड़क पर बैठ भीख मांगता देख हैरान थे। लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद युवक को थाने ले जाया गया। पुलिस ने युवक के पास मौजूद दस्तावेज की जांच की, जो सही पाए गए।