बिहार के आवारा कुत्तों की होगी बंध्याकरण

मुजफ्फरपुर। बिहार के शहरो में घू रहे आवारा कुत्तो का होगा बंध्याकरण ऑपरेशन। पटना हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका के आलोक में नगर निगम से इस बाबत जवाब मांगा है। कोर्ट से मिली नोटिस के आलोक में मुजफ्फरपुर के नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक भरत झा ने नगर आयुक्त से आवारा कुत्तों के बंध्याकरण की जानकारी मांगी है। पूछा है कि नगर निगम क्षेत्र में कितने लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है और इस कारण कितने लोगों की मौत हुई? उन्होंने निगम से तीन वर्षों का आंकड़ा मांगा है। एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी हाईकोर्ट में दायर याचिका के आलोक में मांगी गई है। मालूम हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने बीते साल आवारा कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर नगर निगम को पत्र लिखा था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply