भोजपुर। एक दंपत्ति ने दुनिया की परवाह किए बिना अपनी तीन बेटियों को पढ़ा लिखा कर अधिकारी बना दिया। अब वही बेटियां मां बाप के सपनो को पंख लगाने में जुटी है। दरअसल, यह एक मिशाल है, आज के बलते समाज की। वाकया भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत की है। यहां के निवासी रविशंकर व वैजयंती के घर लगातार चार बेटियों ने जन्म लिया तो परिवार वालें व रिश्तेदारों को लगा जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो। किंतु, माता-पिता ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। आज उनकी तीन बेटियों ने युवाओं के हिस्से में आने वाली सरकार की नौकरी झटक कर अपने माता पिता के अरमानो को पंख लगा कर समाज के सामने एक बड़ा मिशाल खड़ा कर दिया है।
आज तीनों बेटियां सुरक्षा बल में अधिकारी बन चुकी है और पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गई हैं। कोईलवर के एक छोटे से घर में होम्योपैथिक दुकान चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले रविशंकर प्रसाद के परिवार को देख किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी तीन लड़कियां रंजना, किरण व रौशनी कामयाबी की ऐसी मिसाल पेश करेंगी। जो, समाज की अन्य बच्चियों के लिए एक उदाहरण बन जायेगा।
बड़ी बेटी रवि रंजना बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। दूसरी बेटी रवि किरण ने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। वही, तीसरी बेटी रवि रौशनी ने रेलवे में सब इंस्पेक्टर बन कर सफलता का परचम लहरा दिया है। अब तीनों के नक्शे कदम पर चल रही चौथी बेटी रवि रेणु भी अपनी जगह तलाश करने में जुटी है।
मां बाप ने चार बेटियों को बेटों की तरह पाला पोसा। शर्ट-पैंट पहनना, साइकिल चलाना, बाइक चलाना इन सभी बहनों की आदतो में शुमार है। कोईलवर के सरकारी विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी कर महाराजा कॉलेज से विश्वविद्यालय की पढ़ाई करने के बाद सभी बहनें सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गई थीं और आखिरकार एक-एक कर तीन बहनों ने अपना मुकाम हासिल करके ही दम लिया है।
मिशाल: लड़कियों ने ही पुरा कर दिए मां बाप के सपने
पिटाई से चीख रही छात्रा का कसूर सिर्फ इतना की उसे गाना नही आता था
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के बसहा मध्य विद्यालय के एक महादिलत छात्रा को गाना नही गाना मंहगा पड़ गया। गाना नहीं गाने पर गुस्से में आकर शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाना में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक कक्षा सात की छात्रा नीतू कुमारी का कहना है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राजकिशोर भगत ने उसे गाना गाने के लिए कहा। जब उसने गाना गाने से इनकार कर दिया तो शिक्षक छड़ी से उसकी पिटाई करने लगे। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि पीठ पर गहरे जख्म हो गए।
सिर में मारी चाकू
दीपक
दरभंगा। सिंहवाडा थाना के रामपुरा गांव में दो गुटो के बीच हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गयें हैं। भूमि विवाद को लेकर सिर में मारी है चाकू। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
डूब कर युवती की मौत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के औराई थाना अन्तर्गत धराहरवा में नहाने के दौरान डूबकर दो युवती की मौत हो गई है।
सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत
मुजफ्फरपुर। सकरा के झिटकाही गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत से गुस्साए लोगो ने जम कर बवाल काटा। 38 वर्षीय दुकानदार का नाम दिलीप सिंह है और वह बसंतपुर झिटकाही गांव रहने वाला है।
शराब बरामद
दीपक
दरभंगा। सिंहवारा थाना के ब्रह्मपुरा गांव से 34 बोतल विदेशी शराब के साथ एक घंघेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पान दुकान की आर में चलाता था शराब का घंघा। छापामारी के दौरान पुलिस को भूसा के घर से मिली बड़ी कामयाबी।
अधेड़ की मौत
मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फपुर जिलें के बोचहा थाना अन्तर्गत इतवारपुर चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर सें एक अधेड़ की मृत्यु हो गई ।एनएच -57 पर इतवारपुर चौक के नजदीक बाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है।
बाइक सवार युवक की मौत
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सकरा में एनएच 28 पर बलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना भठंडी पेट्रौल पम्प के नजदीक की है। इस बीच सकरा अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर पहूंच चूकी है।
बच्चे की डूबने सें मौत
शिवहर। बिहार के शिवहर जिलें के पिपराही थाना के मसौढ़ा गांव में चैती छठ देखने गये छठ घाट पर पांव फकसल जाने से बागमती नदी में स्थान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई हैं।
विकलांग पिता ने पान बेचकर बेटा को बनाया दिल्ली मेट्रो का ऑपरेटर
मीनापुर प्रखंड के चाँदपरना गांव के बंकुल टोला निवासी विकलांग शिवशंकर सहनी लकड़ी की छोटी सी गुमती में पान बेचकर अपने बड़े पुत्र अनिल को दिल्ली मेट्रो ट्रेन का ऑपरेटर बना दिया । शिवशंकर अपने हीं गांव चाँदपरना चौक पर लगभग बीस वर्षों से एक गुमटी में पान बेचता है । शिवशंकर जवानी में हीं बाहर कमाने गया । वहीं ट्रक की ठोकर से घायल हो गया । इलाज के बाद पेअर ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने पैर को काट दिया । शिवशंकर का कहना है कि विकलांग होने की वजह से पान की दुकान खोलने का निर्णय लिया चूँकि यह काम बैठे-बैठे किया जा सकता था । उसके पास तीन लड़का व एक लड़की है । अनिल से छोटा मनोज पान का मैटेरियल लाने के साथ-साथ खेती का भी काम करता है । तीसरा रविन्द्र बीटेक करके जेनरल कम्पीटिशन की तैयारी करता है । बहन गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है । ऑपरेटर अनिल ने बताया कि पढाई की पहली शुरुआत गांव के प्रभात तारा पब्लिक स्कुल में तीसरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता की मजबूरी की वजह से निजी विद्यालय की पढ़ाई छोड़कर कांटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बंगाही से पांचवी पास करने के बाद मध्य विद्यालय मानिकपुर से प्रारंभिक स्तर की शिक्षा लेकर राम कृष्ण उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया उस वर्ष वह विद्यालय का टॉपर रहा । आरडीएस कॉलेज से इंटर पास करने के बाद नवीन राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज से बीटेक किया और रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा में बैठा । 17 दिसंबर 2008 को रिजल्ट निकला जिसमे वह सफल रहा । 12 जनवरी 2009 से अभी तक दिल्ली मेट्रो में ट्रेन ऑपरेटर/स्टेशन कंट्रोलर के पद पर कार्यरत है ।
दम तोड़ता लोकतंत्र और धूंध में राष्ट्रीय विकल्प
जय नारायण प्रसाद
भारत के आधा से अधिक भूभाग पर भाजपा नीत केन्द्र सरकार का प्रभुत्व है। पिछले चुनावों में मिली भारी जीत से भाजपा का मनोबल उंचा हुआ है। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में मिली जीत से भाजपा के समर्थक व कार्यकर्ता उत्साहित है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजनीति का अतुलनीय शिखर पुरुष की संज्ञा दे दी गई है। शोहरत की नई उपलब्धी से गदगद मोदीजी अब नबीन भारत बनाने की कल्पना करने लगें हैं।
नबीन भारत कैसा होगा? कब होगा? इन सवालो के जड़िए, सोचने वालो की कल्पना में दो सम्भावनाएं है। 1. नोटबंदी से जिस तरह 6 फीसदी कालाधन बैंको में आ गया है, उसी तरह शेष 94 फीसदी कालाधन भी सरकारी खजाने में आ जायेगा। सचमुच प्रत्येक खाताधारी के बचत खातों में 15 लाख रुपये आने की घोषणा सत्य सावित होगी। प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगारो को रोजगार मिल जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रयास बढ़ा कर हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर घर को बिजली व शौचालय, पीने का स्वच्छ पानी, उपलब्ध हो जायेंगे।
हम न खायेंगे, न खाने देंगे… के तर्ज पर सत्ता व उनके प्रहरी यथा न्यायपालिका, कार्यपालिका व मीडिया भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेंगे। किसान के कृषि ऋण माफ हो जायेंगे। पैदावार की लागत खर्ज का डेढ़ा गुणा मूल्य किसानो को मिलने लगेगा। सभी जल स्त्रोतो को स्वच्छ करते हुए, शहरो व गांवो को स्वच्छ करते हुए स्वच्छ भारत अभियान सफल होगा।
मेक इन इंडिया के जरिये स्वदेशी उत्पाद पर बल देकर निर्यात को बढाया जायेगा तथा आयात घटा कर शून्य कर दिया जायेगा। देश के भीतरी व बाहरी खतरो से निपटा जायेगा। युवा वर्ग को आरएसएस के घटको से जोड़ कर पार्टी को सशक्त व सुदृढ़ बनाया जायेगा। इस तरह पार्टी व देश दोनो के लिए अच्दे दिन अवश्य आ जायेंगे। ऐसे अच्दे दिन आने के लिए कमसे कम पांच या सात वर्षो तक धैर्य रखना होगा।
मोदीजी की दूरदर्शिता काबिले तारीफ है। भूमि आबंटन के जिस हथियार से माननीय ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लम्बे अर्से से राज कर रहे कम्यूनिष्टो को किसान बिरोधी साबित करके धरासायी कर दिया, उसी हथियार का इस्तेमाल कर गुजरात में उन्होंने 45 हजार एकड़ भूमि टाटा समूह को कारखाना खोलने के लिए देकर, देश के बड़े उद्दोगपतियो की नजर में पूंजीवाद के संरक्षक के रुप में सर्वोत्तम बन गये और पार्लियामेंट के चुनाव में सर्व मान्य बन कर उभरे।
संघ के इशारो पर चलने वाली भाजपा में किसी अन्य नेता को संघ के फैसले का प्रतिकार करने का साहस नही हो पाया और आप सर्वमान्य नेता बन कर उभरे। यही नही, बड़े उद्योगपतियो व पूंजीपतियो ने तन मन धन से आपकी पार्टी को अजेय बहुमत के साथ पार्लियामेंट भेज दिया। सत्त की महक आतें ही अपनी ही पार्टी के अनुभवी व कद्दावर नेताओं को आपने पार्टी से दरकिनार कर दिया। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में हिन्दुत्व का खुला एजेंडा चलाया और जीते भी।
दुर्भाग्यवश इनमें से कोई भी लेनिन, माओत्से तुंग, होचीमिन, कोई फिदेल कास्त्रो या ह्यूगो सावेज पैदा नही हो रहा है। जो इनमें एकता स्थापित कर सके और 21वीं सदी का लाल इतिहास बना सके। मुझे विश्वास है कि वामपंथी एकता से भारत का राष्ट्रीय विकल्प बन जाता तो धार्मिक कट्टरपंथ पैदा नही होता। शोषण मुक्त विकासवाद व वैज्ञानिक समाज का निर्माण होता। देश की अखंडता बनी रहती। मैत्रीपूर्ण विदेश नीति फलीभूत होती। धर्म, शोषण आदि की जड़ो में पलने वाला आतंकवाद का खौफ सदा के लिए मिट जाता।
वामपंथी बिकल्प हो सकता है। जब पार्टी पदो पर चिपके अपनी जवानी की मात्र एक दो घटनाओं का लगातार हवाला देते हुए पार्टी के बड़े पदो पर चिपके वर्तमान असमर्थ सीनियरो को ठेल कर युवा वर्ग आगे आवे। वेसे युवा वर्ग जो धर्म, जाति, निहित स्वार्थ, कुत्सित भावनाओ से दूर राष्ट्रहीत में मानवता के उच्च मूल्यों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हो।
परिस्थियां अनुकूल होती जा रही है। क्योंकि, आज की सत्ता में अफसर व नेताओं में अधिकांश भ्रष्ट है। भाई भतीजा करने वालें हैं। रिश्वतखोर हैं। ऐसे में येग्य मेधावी युवा आर्थिक पिछड़ेपन के कारण सरकारी नौकरी से बंचित होते जा रहें हैं। बंद होते उद्योग के कारण रोजगार के अवसर से पिछड़ते जा रहें हैं। हत्या, अपराध, लूट को संरक्षण देने वाली सत्ता को उखाड़ फेकने में क्या युवा वर्ग का नेतिक कर्तव्य नही है? क्या वे हाथ पर हाथ धरे बैठे रह कर निराशा की बदहाल जिन्दगी जीते रहेंगे? ऐसे में स्वामी विवेकानंद की वाणी स्मरणीय है -जागो, उठो और तब तक नही रुको जब तक लक्ष्य नही पा लो। मुझे अटूट विश्वास है कि एक न एक दिन युवा वर्ग धूंध चीर कर नया सुखद राष्ट्रीय विकल्प अवश्य लायेंगे।
बाहरी लोगो देखते ही मार देतें हैं नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के आदिवासी
कौशलेन्द्र झा
नई दिल्ली। एक ओर 21वीं सदी की चकाचौध और दुसरी ओर हमारी परंपरा। कहतें हैं कि आज हम वैश्विीकरण की दौर में है। दुसरी ओर एक ऐसा समाज, जहां पहुंचतें ही बाहरी लोगो की हत्या कर दी जाती है। जी हां… भारत में आज भी मौजूद है नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड। यहां के मूल निवासी बाहरी लोगो को देखते ही उसे मार देतें हैं।
भारत सरकार ने सन 1967 से 1991 के बीच यहां के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास के तहत कई प्रयास भी किये। नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के मूल निवासियों से संपर्क साधने के प्रयास भी हुए। किंतु, टापू के मूल निवासियों बाहर के समाज से जुड़ने से इनकार कर दिया। इतना ही नही बल्कि, सरकारी प्रयास के दौरान भी स्थानीय लोगों ने आक्रामकता दिखाई। बाद में केन्द्र की सरकार ने 1991 के बाद से नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड के निवासियो से संपर्क करने के प्रयास नही कियें हैं। बहरहाल, भारत सरकार ने इस इलाके को exclusion zone घोषित करके यहा किसी बाहरी शख्स के प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बतातें चलें कि वर्तमान में इस जनजाति की जनसंख्या कितनी है यह अभी तक एक अनसुलझा सवाल ही है। अनुमान के अनुसार इस जनजाति से संबंधित लोगों की संख्या 100 से 200 तक हो सकती है। इस जनजाति से जुड़े लोगों के जीवन से संबंधित कोई भी ऐसी चीज नहीं मिल पाई है, जिससे इनके विषय में विस्तार से पता चल सके। प्राचीन जनजातियों के विषय में शोध करने वालो को भी इनके बारे में कुछ भी ठीक से नही मालुम है। क्योंकि, ये इतने खूंखार हैं कि अपने करीब किसी को आने ही नहीं देते।
अरेस्ट वारंट से राखी की बढ़ी मुश्किलें
महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करना सीने तारिका राखी सावंत के गले की फांस बन गई। लुधियाना की एक अदालत ने राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। राखी ने पिछले साल एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी की थी। वाल्मिकी समुदाय इसे अपना अपमान बता रहा है। फिलहाल, लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है। अदालत की ओर से बार बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी बीते नौ मार्च को सुनवायी के दौरान अदालत में पेश नहीं हुई थी। अदालत ने मामले की अगली सुनवायी की तारीख 10 अप्रैल तय की है।
माँ की तलाश में दो नन्ही आंखें
हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
अररिया। शहर के आजाद एकेडमी के समीप एक महिला की रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए अनबूझ पहले बनी हुई है। ठेकेदार अभिषेक चन्दन की 28 साल की पत्नी शालू की लाश सुबह उसके बेडरुम से मिली। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर पति और देवर को हिरासत में लिया है।
महिला के दो छोटे बच्चे अमन और अमित घटना की रात दादी के साथ भागलपुर गये हुए थे। अब दोनो बच्चे माँ को तलाश रहें है। अभिषेक ने सुबह करीब 4 बजे अपने एक परिचितों को फ़ोन किया था कि उनके घर में कुछ लोग घुस आए हैं। जब पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो शालू अपने बेडरूम में मरी पड़ी थी। पुलिस को जबरन किसी के घर में घुसने के साक्ष्य नहीं मिले। तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर ये लोग रहते थे। नीचे दुकान है। इसमें कैमरा लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
अज्ञात युवक का शव बरामद
विनोद कुमार
मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी थाना के डिहुली गांव के पंचायत सरकार भवन के समीप एक 25 वर्षिय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के गले में फंदा बंधा था। हालांकि, अभी यह नही पता चला है कि उसने आत्महत्या कर ली या उसकी हत्या की गई है? फिलहाल, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।
इतिहास भूलने वाला का हो जाता है विनाश
टेंगरारी मे गूंजा देशभक्ति का तराना
याद किये गये आजादी के दिवाने-भगत सिंह
झांसी की रानी के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर: टेंगरारी बाजार पर रविवार को भूले बिसरे शहीदो के नाम पुष्पाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, मंगल पांडेय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नाना फर्नंडविश, वीर कुंवर सिंह आदी पर पुष्प चढाने गांव के स्कूली बच्चे, नौजवान व बूढे उमड़ पड़े। इसके बाद पुरा दिन भर टेंगरारी मे देशभक्ति का तराना गूंजता रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल चम्पारण के वरीय शिक्षक ज्ञान प्रकाश ने किया। उन्होने कहा कि समाज मे पूर्वजो को याद करने की परम्परा मे गिरावट आयी है। यह संकेत ठीक नही है। नौजवानो को गलत रास्ते पर जाने से बचना चाहिए। उनकी पुरी उर्जा सुंदर समाज के निर्माण मे लगना चाहिए। पूर्व मुखिया व कार्यक्रम के आयोजक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 तक देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले आजादी के दीवानो से हमे प्रेरणा लेना चाहिए। जो कौम अपना इतिहास भूल जाता है उसका विनाश तय हो जाता है।उन्होने नौजवानो से आग्रह किया कि क्रांतिकारियो को याद करना जरूरी है। उनके सपने का भारत जरूर बनाये। समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को बढावा देकर सविंधान की रक्षा करना है।वीर सपूतो के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए.शहीदो के प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डीएवी व प्रेरणा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति पर आधारित गीत संगित व भाषण प्रस्तुत कर सबको चौका दिया। है प्रित जहां की रीत सदा….,व ऐ मेरे वतन के लोगो गीत… ने सबके आंखो मे आंसू ला दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सत्येंद्र कुमार व संचालन श्याम किशोर चौधरी ने किया। मौके पर प्रो अब्दुल कलाम आजाद, उमाशंकर प्रसाद, डीएवी के नन्हे मुन्हे छात्र कृष,रिया व पल्लवी ने भी प्रस्तुति दी।
छापेमारी के दौरान 32 बोतल शराब बरामद, कारोबारी फरार
मुजफ्फरपुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफागंज बाजार के उमेश प्रसाद के जेनरल स्टोर्स की दुकान से पांच पीस आरएस ( छोटा ) व उसके घर से 22 पीस आरएस छोटा व पांच पीस आरएस ( बड़ा ) सहित कुल 32 पीस अवैध विदेशी शराब मीनापुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान वरामद किया है । उमेश का मुस्तफागंज बाजार पर जेनरल स्टोर्स की दूकान है । पुलिस ने दूकान को सील कर दिया है ।वहां पर दो चौकीदार को तैनात किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि इसके पूर्व भी इसके दूकान से शराब वरामद हुआ था जिसमे वह जेल भी जा चूका है । अभी वह जेल से बाहर आ चूका है । उसे पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही ।
114 बोतल शराब बरामद
बगहा। बिहार के बगहा जिले के भीतहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आघार पर यूपी निर्मित 114 बोतल शराब बरानद किया। भीतहा थाना की पुलिस ने गिधौना दियारा में छापेमारी के दौरान यह उपलब्धि मिली।
क्या इन सितारों के बल्ले से बरसेंगे रन
संतोष कुमार गुप्ता
फटाफट क्रिकेट के रोमांच मे डूबकी लगाने के लिए युवाओं को बेसब्री से इंतजार है।एक दिन बाद चौक्के छक्के की बरसात होगी।किंतु हमें आइपीएल में भी उन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो भारतीय टीम के सितारे रह चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले से झूझते नजर आए। लेकिन आईपीएल 2017 में हर किसी को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आईपीएल 2016 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने 4 शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे। हालांकि कंधे की चोट के कारण कोहली इस आईपीएल सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। लेकिन पूरी तरह फिट होने के बाद वह जरूर वापसी करेंगे।
एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं।उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2011 में ट्रॉफी अपने नाम की और 2008, 2012, 2013 और 2015 में टीम रनरअप रही। लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी उतने सफल नहीं रहे और उनकी टीम 2016 आईपीएल में सातवें पायदान पर रही।
इस बार पुणे फ्रेंजाइज ने धोनी की हटाकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार देखना होगा की कप्तानी का भार हटने के बाद धोनी अपने हेलीकॉप्टर का जादू दिखा पाते हैं या नहीं।
आईपीएल में रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को दो बार साल 2013 औऱ फिर 2015 में आईपीएल का खिताबा जीताया।
अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के दौरान रोहित शर्म चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मैदान पर वापसी की। जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित आईपीएल की मदद से अपना फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर खेले गए 105 आईपीएल मैचों में उन्होंने 61 बार अपनी टीम को जीत दिलाई है। शुरूआती कई सीजन में पॉइट्स टेबल मे निचले क्रम में रहने वाली केकेआएर की टीम गंभीर की कप्तानी में दो बार चैंपियन बनी।
आईपीएल में शानदार कप्तानी के साथ-साथ गंभीर बल्ले से भी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 में 38.53 की औसत से 501 रन बनाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
बेन स्टोक्स मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। आईपीएल 2017 की नीलामी में 14.5 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा बनने वाले स्टोक्स पर हर किसी की नजर रहेगी। स्टोक्स ने पिछले कुछ समय में टेस्ट, वन डे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डैब्यू भी किया है।
पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने 10 पारियों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए थे। टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बाद उनका मनोबल काफी बड़ा होगा और देखना होगा कि इस सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धमाल मचानें वाले टी नटराजन पर सबकी नजरें रहेंगी। डोमेस्टिक क्रिकेट में सिर्फ 14 मैच खेलने वाले थंगारसू नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़े में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।
नटराजन की तुलना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से की जाती है।
टाइमल मिल्स
टाइमल मिल्स इस समय दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इसका नमूना उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में दिखाया था। फरवरी मे हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर ने 12 करोड़ की भारी भरकम रकम चुकाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।
टाइमल मिल्स के पास तेजी तो है ही साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी काफी अच्छी है। उनकी गेंद में काफी विविधता भी है। डेथ ओवरों के तो वो माहिर गेंदबाज हैं।
कागिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दो साल पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी और महज 21 साल की उम्र में उन्होंने खास मुकाम हासिल कर लिया। रबाडा ने 16 टेस्ट मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 5 पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वन डे में 57 और टी-20 में 22 विकेट चटकाए हैं।
पहली बार आईपीएल खेल रहे रबाडा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं। वह इस सीजन विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रभावित किया है। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रूपए में खर्चकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वन डे औऱ टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे