मिशाल: लड़कियों ने ही पुरा कर दिए मां बाप के सपने

भोजपुर एक दंपत्ति ने दुनिया की परवाह किए बिना अपनी तीन बेटियों को पढ़ा लिखा कर अधिकारी बना दिया। अब वही बेटियां मां बाप के सपनो को पंख लगाने में जुटी है। दरअसल, यह एक मिशाल है, आज के बलते समाज की। वाकया भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत की है। यहां के निवासी रविशंकर व वैजयंती के घर लगातार चार बेटियों ने जन्म लिया तो परिवार वालें व रिश्तेदारों को लगा जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो। किंतु, माता-पिता ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। आज उनकी तीन बेटियों ने युवाओं के हिस्से में आने वाली सरकार की नौकरी झटक कर अपने माता पिता के अरमानो को पंख लगा कर समाज के सामने एक बड़ा मिशाल खड़ा कर दिया है।
आज तीनों बेटियां सुरक्षा बल में अधिकारी बन चुकी है और पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गई हैं। कोईलवर के एक छोटे से घर में होम्योपैथिक दुकान चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले रविशंकर प्रसाद के परिवार को देख किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी तीन लड़कियां रंजना, किरण व रौशनी कामयाबी की ऐसी मिसाल पेश करेंगी। जो, समाज की अन्य बच्चियों के लिए एक उदाहरण बन जायेगा।
बड़ी बेटी रवि रंजना बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। दूसरी बेटी रवि किरण ने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। वही, तीसरी बेटी रवि रौशनी ने रेलवे में सब इंस्पेक्टर बन कर सफलता का परचम लहरा दिया है। अब तीनों के नक्शे कदम पर चल रही चौथी बेटी रवि रेणु भी अपनी जगह तलाश करने में जुटी है।
मां बाप ने चार बेटियों को बेटों की तरह पाला पोसा। शर्ट-पैंट पहनना, साइकिल चलाना, बाइक चलाना इन सभी बहनों की आदतो में शुमार है। कोईलवर के सरकारी विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी कर महाराजा कॉलेज से विश्वविद्यालय की पढ़ाई करने के बाद सभी बहनें सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गई थीं और आखिरकार एक-एक कर तीन बहनों ने अपना मुकाम हासिल करके ही दम लिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply