पिटाई से चीख रही छात्रा का कसूर सिर्फ इतना की उसे गाना नही आता था

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के बसहा मध्य विद्यालय के एक महादिलत छात्रा को गाना नही गाना मंहगा पड़ गया। गाना नहीं गाने पर गुस्से में आकर शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाना में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक कक्षा सात की छात्रा नीतू कुमारी का कहना है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राजकिशोर भगत ने उसे गाना गाने के लिए कहा। जब उसने गाना गाने से इनकार कर दिया तो शिक्षक छड़ी से उसकी पिटाई करने लगे। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि पीठ पर गहरे जख्म हो गए।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply