गुरूवार, अगस्त 21, 2025 8:44 पूर्वाह्न IST

ब्रेकिंग न्यूज: एक नजर में

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी
– सिंधु ने फाइनल मुकाबले में मारिन को सीधे सेटों में हराया
– जम्मू कश्मीर में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 15 घायल
– यूपी के एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया का रिसाव थमा, मजदूर सुरक्षित निकाले गए
– योगी ने बुंदेलखंड में पीने के पानी के लिए 47 करोड़ रुपये मंजूर किये
– MCD चुनाव में भाजपा ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली सूची
– जादवपुर यूनिवर्सिटी में कश्मीर-मणिपुर की आजादी के नारे लगे
– सिर्फ 3 दिन में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, देश के 30 फीसदी DL हैं फर्जी
– शादी के बंधन में बंध गईं पहलवान साक्षी मलिक
– कपिल-सुनील का विवाद खत्म, फिर करेंगे साथ काम
– ताश के पत्तों से भारत को चूना लगाने के फिराक मे चीन, जांच शुरू

सकरा में मीडिया सेंटर खुलने का मार्ग प्रशस्त

मुजफ्फरपुर। सकरा विद्यायक लालबाबू राम ने कहा कि सकरा में अप्रैल माह में ही पत्रकारों के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में मीडिया सेंटर खोल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की चार स्तम्भ हैं। तीन स्तम्भ को कुछ न कुछ मिल रहा हैं। किंतु, चौथा स्तंभ बेहाल हैं। इस स्तम्भ का लगातार शोषण हो रहा हैं। यह हमारे देश और समाज के लिए बहुत ही घातक हैं। इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधि भी दोषी हैं।
मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हारमोनी के तत्वाधान में रविवार को मुरौल स्थित डायट सेंटर परिसर में हमारी आवाज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज पत्रकारो पर हमले हो रहे हैं। हत्या किया जा रहा हैं। यह ठीक नहीं हैं। पत्रकार सभी मौसम में या प्राकृतिक आपदाओं में भी समाज के लिए कार्य करते हैं। लेकिन उन्हें उचित पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है। समाज के वंचित लोगो को जब कोई सहारा नहीं मिलता हैं तब पत्रकार ही उनकी आवाज बनते हैं जिससे दुनिया उस वंचित वर्ग की आवाज सुन पाती हैं।
तिमूल के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी बीरेंद्र राय ने पत्रकारों की मांग को जायज बताया है। मुरौल प्रमुख मनोज यादव ने पत्रकारों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। पूर्व प्रमुख अनिल राम ने भी पत्रकारों की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता देने का भरोसा दिया है। वरीय पत्रकार रंजन तिवारी ने पत्रकारों की समस्या के लिए अबतक जनप्रतिनिधियो को आगे नही आने पर गहरा चिंता जताया।
कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने किया और धयनवाद ज्ञापन ढोली के रिपोर्टर अनिल कुमार ने किया। इससे पहले सभी अतिथियों को साकार व मुरौल के पत्रकारों की ऒर से सम्मानित भी किया।
  मीडिया फॉर बॉडर हार्मोनी ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए

1 समस्तीपुर के पत्रकार ब्रजेश  कुमार ब्रजेश की हत्या की न्यायिक जांच कराई जाए पीड़ित परिवार की सुरक्षा और 50 लाख मुआवजा परिजन की नौकरी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दी जाए
2  सीतामढ़ी के वरीय पत्रकार पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के संयोजक वाल्मीकि कुमार पर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था वे बाल बाल बचे उनके   घर पर हमला हुआ  उनकी सुरक्षा और आत्मरक्षार्थ अविलंब आर्मस लाइसेंस उपलब्ध कराई जाए सीतामढ़ी केजिलाधिकारी अपने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर विचार कर सुरक्षा दें
3 पत्रकार संरक्षण आयोग का गठन हो
4 पत्रकारों के कल्याण के लिए बिहार के सभी जिलों में जिलाधिकारी के निगरानी में पत्रकार कल्याण कोष का गठन किया जाए
5 बिहार के ग्रामीण से लेकर शहर तक के सभी पत्रकार को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की दर्जा दिया जाए
6 बिहार से जो भी सक्षम पत्रकार हैं उन्हें आत्मरक्षार्थ हेतु आर्म्स लाइसेंस या सरकारी खर्च पर उन्हें अंगरक्षक दी जाए
7  मुजफ्फरपुर में बनकर तैयार प्रेस क्लब का उद्घाटन अविलंब हो ताकि पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके । इसी तरह हर प्रखंड मुख्यालय में मीडिया सेंटर का निर्माण कराया जाए ।
8  बिहार में पिछले दिनों अपराधियों के हमलों में मारे गए सीतामढ़ी के पत्रकार अजय विद्रोही सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन रोहतास के पत्रकार भोला पांडे समेत सभी पत्रकार की हत्या की न्यायिक जांच कर हत्यारों को सजा व परिवार को नौकरी दी जाए
9  पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा में आरक्षण दी जाए
10  पत्रकार बीमा योजना के तर्ज पर बिहार के पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए ।  पेंशन योजना का नियम इतना जटिल है कि इसका लाभ 1% भी पत्रकार नहीं ले पाते हैं यदि इस योजना का लाभ बीमा योजना की तर्ज पर मिल जाए तो इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा पत्रकार उठा सकेंगे ।

खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा का यार्कर फिलहाल नही दिखेगा

संतोष कुमार गुप्ता

​मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा का जादू आगामी आईपीएल के शुरूआती मैच में नहीं दिखेगा। उनका चीर-परिचित यार्कर कुछ दिनो के लिए नही दिखेगा। इसका कारण श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चल रही द्विपक्षीय सीरीज है। जहां आईपीएल 2017 के पहले मैच का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा, वहीँ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इसी दिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से होगा।
आपको बता दें कि लसिथ मलिंगा घुटने की चोट के कारण पिछले आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा वह क्रिकेट के मैदान से लगभग 1 साल के लिये बाहर रहे थे। जिसके बाद उनकी वापसी इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हुई थी।
तेज़ गेंदबाज़ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 98 मैचों में 143 विकेट अपने नाम किये हैं। जहां उनका औसत 17.8 रहा है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुनारत्ने, जो मुंबई इंडियंस के ही खिलाड़ी हैं, वह भी आईपीएल के शुरूआती एक मैच में नहीं खेल सकेंगे।
31 वर्षीय गुनारत्ने को इसी साल फरवरी में नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बनाया गया था। आपको बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका बल्लेबाजी औसत 42 रनों का रहा है। जहां उन्होंने केवल 7 टी20 मुकाबले खेले हैं।
इससे पहले बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने मुंबई इंडियंस टीम के लिये खुश खबरी दी थी, जहां सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिट घोषित किया गया था। गौरतलब है कि जांघ की चोट के कारण बल्लेबाज़ रोहित शर्मा देवधर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पिछले साल चोटिल हो गए थे।
हालांकि उन्होंने इंग्लैंड टीम के खिलाफ इस साल की शुरुआत में वापसी की थी, जिसके बाद वह फ़रवरी में विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की तरफ से खेलते नज़र आए थे।

पूर्व विधायक ने चलायी गोली एक की मौत

रोहतास। बिहार में रोहतास के बिक्रमगंज में गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह ने रविवार को जमीन विवाद में गोली चला दी। इससे गांव के ही एक बच्ची की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। चारों को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल करुणा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

मीनापुर में उपेक्षित है महापुरुषो की प्रतिमाएं

राजकिशोर प्रसाद
क्रान्तिकारियों की जब चर्चा हो तो मीनापुर का नाम अनायास आ ही जाता है। आखिर आये क्यों नही, यहां के माटी के कण कण में जो हमारे शहीदों, वीर सपूतो और महापुरुषों की आत्मा जो बसी है। चाहे देश की आजादी में भारत माता को अंग्रेजो की जंजीर से मुक्ति दिलाना हो या सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आमूल परिवर्तन हो, सबो में यहां के सपूतो  ने अपने कृतित्व और अहम भूमिका की अमिट छाप इतिहास के पन्नों में छोड़ी है।
आजादी के बाद देश में इन महापुरुषो की संयोजने की प्रक्रिया में हम जरूर पीछे रहे है। इसमें हमारी नई पीढ़ी और राजनेताओं की भूमिका की शिथिलता जरूर झलकती है। इतना ही नही कुछ राज नेताओ के साजिश के शिकार भी हुये। जिस कारण मीनापुर हुसैनाबाद नही बन सका।
पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हिंदकेशरी यादव ने इस दिशा में भरसक प्रयास किया। किन्तु, राजनितिक सियासिकरण की भेंट चढ़ गई। उनका मीनापुर को हुसैनाबाद बनाने का सपना पूरा नही हो सका और न मीनापुर के सपूतो की संसद में कोई नाम ही दर्ज हो सका। हालांकि, पूर्व सांसद डा0 रघुवंश प्रसाद ने इसके लिये भरसक प्रयास किया कि मीनापुर के शहीद सपूतो की तस्वीरें नाम सहित संसद भवन में लगे किन्तु आज तक उनका यह सपना भी पूरा नही हुआ।
शहीदों के नाम पर मीनापुर में खूब राजनीती होती है। जब कोई नेता आये, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर के हो या क्षेत्रीय स्तर के, सभी ने शहीदो के नाम को सियासी फायदे के खातिर खूब भुनाते है। लेकिन, यहां से जाते ही उन्हें भूल जाते है। मीनापुर में राजनीती करने वालो के साथ साथ हमारी नई पीढ़ी भी हमारे महापुरुषो को भूलने में पीछे नही है। यही कारण है की मीनापुर में दर्जनो महापुरुषो की लगी प्रतिमाएं आज भी उपेक्षा के शिकार है। ये प्रतिमाएं भी सियासी राजनीती के शिकार बन गये है।
कहते है हिंदकेशरी ने अपने कार्यकाल में मीनापुर में दो दर्जन से अधिक शहीदों और महापुरुषो के नाम पर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो पर तोरण द्वार बनाया। इसे संयोजने में मीनापुर के कोई जन प्रतिनिधि ने रूचि नही दिखाई। 2015 में हिंदकेशरी यादव ने करीब दो दर्जन से अधिक महापुरुषो की प्रतिमाये क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगा दी। कहते है इसे लगाने में भी इन्हें सियासी कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। प्रशासन ने इन महापुरुषो को रखने तक की जगह नही दी। आखिकार हिंदकेसरी ने इसे क्षेत्र के विभिन्न चौक चैराहे और सड़क किनारे लगा कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर ली। इन प्रतिमाओं को कोई पूछनेवाला नही। उनपर पुष्प चढ़ना तो दूर, लोग उनपर लगे धूल और गन्दगी को साफ करना भी मुनासिफ नही समझते। झंपहा चौक पर इंदिरा गाँधी, नेउरा में भामा साह, रामपुरहरि में केशवर शाही, थाना पर बांगुर सहनी, मुस्तफागंज पर शहीद जगदेव प्रसाद और पूर्व प्रमुख चन्देश्वर राय, हाई स्कुल गेट पर महात्मा गाँधी, हॉस्पिटल चौक पर सत्येंद्र नारायण सिंह, शनिचरा स्थान चौक पर कर्पूरी ठाकुर, खुटौना चौक पर महात्मा बुद्ध, हरपुर बक्स चौक पर महात्मा बुद्ध, मंगिया चौक पर बीपी मण्डल, सिवाईपट्टी चौक पर भगवान महावीर, पानापुर चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, गरहां चौक पर राम मनोहर लोहिया, कफेन चौक पर जुब्बा सहनी, रघई में  बांगुर सहनी, गोरीगमा हाई स्कुल पर महाराणा प्रताप, चैनपुर में जुब्बा और बांगुर सहनी, बहवल बाजार चौक पर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर व हरका में पं. शहदेव झा की प्रतिमायें लगी है। जो उपेक्षा के शिकार है। इन्हें संजोजने की जरूत है।

पेंड से गिरे युवक की मौत

मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना के सोनवरसा गांव में खजुर के पेंड से गिर कर एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है।

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व चैती छठ शुरू

​संतोष कुमार गुप्ता

मुजफ्फरपुर। चैती छठ के अवसर पर रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया गया। इस दौरान छठ घाटो को दुल्हन की तरह सजाया गया। पोखर, तालाब व कृत्रिम छठ घाटो पर महिलाओ ने पानी मे खड़े हो कर भगवान भाष्कर को अर्घ्य अर्पित किया।इस दौरान बच्चो मे उत्साह दिखा। पटाखे छोड़े व फुलझड़िया उड़ायी। मारवो रे सुगवा धनुष से….छठी मैया अइहे अंगना… गीतो से छठ घाट गूंज उठा। इसके पूर्व छठ व्रतियो ने पवित्र तरीके से पकवान तैयार किया। इसके बाद सिर पर डाला लेकर छठ घाट पहुंचे।

सीएम का निकाला शव यात्रा

मुजफ्फरपुर। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव के गिरफ्तार से गुस्साए पार्टी नेताओं ने छाता चौक से कल्याणी चौक तक बिहार के सीएम के शव यात्रा निकाला और पुतला दहन किया है।

भुखमरी : आखिर क्या है असली कारण | देखिये KKN Live की खास रिपोर्ट

जेल और कोर्ट को तकनीक की मदद से जोड़ने का समय आ गया: पीएम

यूपी। पीएम मोदी ने कहा कि हमने 1200 कानून खत्म कर दिए हैं। लिहाजा अब केस की तारीख मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। एक एसएमएस से मुकदमों की तारीख मिलेगी। आधुनकि तकनीक के सहारे जेल और कोर्ट को यदि आपस में जोड़ दिया जाये तो कैदी भाग नहीं पाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह के मौके पर मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कानून का मकसद सबका कल्याण करना होता है। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सीजीआई के संकल्पों के साथ है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर पीएम का स्वागत किया।

बेटी को बचाने में जुटी है दो बहनें, देखिए पूरी रिपोर्ट

आखिर कितनी गंभीर है ये समस्या, क्या होगा इसका भविष्य पर असर देखिये पूरी रिपोर्ट

दुसरा कामरूप कामख्या है भटौलिया का मनोकामनापूर्ण देवी

संतोष कुमार गुप्ता

वासंतिक नवरात्रा मे देवी श्लोक से मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर का भटौलिया का कोना कोना गूंज उठा है। इस बार भटौलिया गांव मे देवलोक व दानवलोक का युद्ध आकर्षण का केंद्र होगा।बीच समुंद्र मे मां दुर्गा व महिषासुर राक्षस की लड़ाई लोगो के लिए कौतूहल का केंद्र बनेगा।कोलकत्ता आसनसोल के  के मूर्ति कारीगर राखोहरी सुत्रधर प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे दिन रात एक किये हुए है।मंदिर परिसर मे अष्टयाम की धुन से इलाका का कोना कोना गूंज उठा है।यहां अष्टयाम कराने वालो की भी लम्बी कतारे है।आचार्य अरूण मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण से क्षेत्र का

Manokamna Purn Bhagbati ke Pindi ki Puja Karti Mahilay

कोना कोना गूंज उठा है

मुरादे पुरी करती है भटौलिया की मां

गांव मे नवरात्रा देखने विदेश से भी लोग यहा पहुंच रहे है। भटौलिया गांव के रोम रोम मे देवी श्लोक गूंज रहे है.लोगो का कहना है की मनोकमनापूर्ण देवी मां  दुर्गा का यह प्रताप है।

दुसरा कामरुप कामख्या है भटौलिया का मां दुर्गा

उम्र के अंतिम पड़ाव मे चल रहे मुख्य यजमान रामसरेख राणा बताते है की भटौलिया मे 17 वर्षो से धुमधाम से पूजा होती है।उनके पूर्वज राजस्थान के मेवाड़ जिले के गढ़ गंगवार गांव से आकर बसे है।यहां सभी भाव राणा के वशंज है। गांव के लोगो की कुल देवता ट्रीपल सुंदरी है। भाव राणा ने ही भटौलिया गांव मे कामरुप कामख्या से ज्योतिर्लिँग लाकर स्थापना की थी। आज भी नवरात्रा समाप्ति के बाद भी सवा महिने तक देवी का पाठ किया जाता है। देश मे कामरुप कामख्या के बाद भटौलिया मे ही सवा महिने तक पाठ होता है। पूजा समिति के अध्यक्ष धनरंजन राणा व पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ राणा बताते है की भटौलिया की जमीन कभी परसौनी स्टेट की संपति थी। किँतु कालांतर मे स्टेट ने ताम्रपत्र पर सात सौ एकड़ जमीन दान मे दे दिया गया।

दानवीरो की है लंबी कतारे

धर्मपुर गांव के देवेंद्र साह ने पिछले साल सरकारी नौकरी के लिए मन्नते मांगी थी। उनका नौकरी रेलवे मे लग गया तो उन्होने मंदिर मे तेरह हजार रूपया का आर्थिक सहायता की है।आर्मी मे नौकरी लगने पर दशरथ राणा व परमेश्वर ठाकुर की ओर से अष्टयाम कराया जा रहा है।इतना ही नही यहां कई ऐसे लोगो ने भी मंदिर मे सहयोग किया है जिनका सूना गोद भर गया है।जिनकी आंख की रौशनी लौट गयी है.कई अस्पतालो से लौटने के बाद उनका पुत्र स्वस्थ्य हो गया है। ऐसे लोगो की संख्या सैकड़ो मे है। पुरा गांव सात्विक आहार लेकर भक्ति भावना की मिसाल पेश की है।

एक रूपये की सहयोग राशि पर पांच लोग जायेंगे वैष्णो देवी

भटौलिया गांव मे इस बार एक रूपये की सहयोग राशि जमा करने वाले भाग्यशाली साबित हो सकते है। श्रद्धालु एक रूपये की सहयोग राशि जमाकर अपना नाम दर्ज करा सकते है.अंतिम दिन पांच भाग्यशाली विजेताओ का नाम लॉटरी से निकाला जायेगा। सभी पांच लोगो को पूजा समिति अपने खर्च से वैष्णो देवी दर्शन के लिए परिभ्रमण पर भेजेगी। साथ ही मेले मे भोजपुरी स्टार गुड्डु रंगिला सहित कई कालाकारो को पहुचने की सम्भावना है।

भटौलिया गांव एक नजर में

थाना क्षेत्र के सुदुर देहाती इलाके मे एक छोटा सा गांव है भटौलिया

– गांव के करीब तीन सौ जवान सेना मे है
– सौ से अधिक लोग कर्नल से लेकर सिपाही पद पर है
– सउदी अरब मे चार्टेड एकांउटेँट है जयदीप राणा इनकी
– सोनिया राणा बहरीन मे उच्चाधिकारी है।
– सुबोध कुमार राणा दक्षिण अफ्रिका के कांगो मे संयुक्त राष्ट्र संघ का शांतिदूत है
– गांव के कई लोग रेजिमेँट का कमांडेट है

चुपके से शादी की हैट्रिक लगाना पड़ा महंगा

दोनों पत्नियों ने तीसरी को दबोचा

​संतोष कुमार गुप्ता

जयपुर।राजस्थान के लोकेश प्रजापत ने पहले से दो पत्निया रहते हुए चुपके से शादी की हैट्रिक लगा ली है। पहली दो पत्नियों को बिना तलाक दिए नई शादी कर तीसरी पत्नी के साथ रह रहे पति को दोनों पत्नियों ने शनिवार को पकड़ लिया। जब मामला रामगंज थाने पहुंचा तो पुलिस इस मामले को देख चौंक गई। पुलिस ने पहली दोनों पत्नियों संतोष व संगीता प्रजापत की शिकायत के आधार पर पति लोकेश प्रजापत और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली। पुलिस आरोपी पति को तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि लोकेश प्रजापत सांगानेर का रहने वाला है और सीतापुरा इलाके की फैक्ट्री में काम करता है। लोकेश की 15 साल पहले संतोष प्रजापत से शादी हुई थी। लोकेश के एक 12 साल का बेटा भी है, लेकिश संतोष के साथ मारपीट करता था। ऐसे में वह अपने पिता के घर पर रहती थी। इसके बाद साल 2016 में लोकेश ने प्रताप नगर निवासी संगीता प्रजापत से पहली पत्नी संतोष को बिना तलाक दिए शादी कर ली। जब संगीता को पहली शादी का तीन महीने बाद पता चला तो दोनों में विवाद हो गया। लोकेश ने संगीता को बताया कि उसका संतोष से तलाक होने वाला है। इस बात पर संगीता प्रजापत भी उससे अलग रहने लग गई। लोकेश ने छह दिन पहले शारदा नाम की एक युवती से शादी कर ली और रामगंज इलाके में कमरा किराये से लेकर रहने लग गया। जब लोकेश की तीसरी शादी के बारे में संतोष और संगीता को पता चला तो दोनों ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर संगीता और संतोष लोकेश का पीछा करते हुए रामगंज इलाके में एक मकान में पहुंची, वहां पर लोकेश के कमरे में एक महिला को देख चौंक गईं। जब दोनों से उस महिला से जानकारी ली तो उसने अपना नाम शारदा बताते हुए लोकेश की पत्नी होना बताया। इस बात पर पहली दोनों पत्नियों ने हंगामा खड़ा दिया और लोकेश को थाने ले जाने की बात करने लगी, जहां से लोकेश मौका देख कर भाग निकला। जहां पहली दोनों पत्नियां शारदा को थाने लेकर पहुंचीं और हंगामा कर दिया। दोनों ने लोकेश और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस लोकेश को तलाश रही है।

आखिर कितना खतरनाक है – नशे की लत, देखिये इसके खतरनाक दुष्परिणाम पर KKN Live की रिपोर्ट

आखिर कितना खतरनाक है – नशे की लत, देखिये इसके खतरनाक दुष्परिणाम पर KKN Live की रिपोर्ट…

 

बहन के जन्म पर भाई ने माता को चढ़ाया 31 हजार का नगद भेंट

संतोष कुमार गुप्ता

​मुजफ्फरपुर: वासंतिक नवरात्रा मे यह खबर उन पिताओ के लिए बानगी है,जो की कन्या के जन्म से पहले ही हम उसे कोख मे ही मार देते है । हम उसे धरती पर आने से पहले ही भ्रूण हत्या कर देते है ।मुजफ्फरपुर जिले के मीना

Bhatauliya

पुर थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के ज्ञान राणा ने अपने बहन के जन्म की खुशी मे मां मनोकामना पूर्ण देवी को 31 हजार रूपया का भेंट चढाया है।ज्ञान राणा के पिता शम्भू राणा भटौलिया गांव के मां दुर्गा से वर्ष 2001 मे बेटी के लिए मन्नत मांगी थी.उन्होने कहा था कि अगर उन्हे पुत्री की मनोकामना पुरी होती है तो वह मां दुर्गा को चढावा चढायेगा।वर्ष 2005 मे उनके घर मे वह खुशियो का पल आ ही गया.उनकी पत्नी जानपी देवी के कोख से पुत्री की प्राप्ति हुई।उसका नाम निधि कुमारी रखा गया।अगले ही वर्ष निधि के पिता चल बसे।अब उसके लालन पालन से लेकर आगे की पुरी जिम्मेदारी भाई ज्ञान राणा पर आ गयी.निधि अब बड़ी हो गई है।वह मध्य विधालय हरका मे आठंवा वर्ग मे पढती है।भाई ज्ञान राणा को 34 राष्ट्रीय रायफल जम्मू काश्मीर मे आर्मी के पद पर बहाल हो गये है।वह अपनी पत्नी रूपा राणा के साथ अपने गांव भटौलिया पहुंच चुके है।उन्होने आते ही अपने पिता के वायदो को पुरा किया।उन्होने अपने बहन के जन्म की खुशी मे भटौलिया के मां दुर्गा के मंदिर मे 31 हजार रूपया का चढावा चढाया है।वह अपनी बहन को उच्च शिक्षा दिलाकर किसी बड़े पद पर देखना चाहते है।

HIV/AIDS | जानकारी ही बचाओ | देखिये KKN Live की ये खास रिपोर्ट

KKN Live outbreaks the conventional news reading and brings to you the real face of every information at one click! Latest news from Bihar and the India, politics and nation, entertainment, sports and science. Witness the panoramic vision of the state on every aspect you can think of! The content is personalised and Copyrights © All Rights Reserved to KKN Live.

आज भी मौजूद है 400 साल पुराना रहस्य | KKN Live

KKN Live outbreaks the conventional news reading and brings to you the real face of every information at one click! Latest news from Bihar and the India, politics and nation, entertainment, sports and science. Witness the panoramic vision of the state on every aspect you can think of! The content is personalised and Copyrights © All Rights Reserved to KKN Live.

लोहा तोड़ती है चूड़ी वाली नरम कलाई से

​अहले सुबह हाथ में थाम लेती है हथौड़ा

खुद भट्टी मे़ं तपकर बच्चो के पेट की ज्वाला करती है शांत

मध्य प्रदेश के घूमंतु जातियो ने गंजबाजार पर डाला डेरा

लोहे के कृषि यंत्रो को खुद करते हैं तैयार

संतोष कुमार गुप्ता

वह तोड़ती पत्‍थर,
देखा उसे मैंने इलाहाबाद के पथ पर-
वह तोड़ती पत्‍थर.
कोई न छायादार
पेड़ वह जिसके तले बैठी हुई स्‍वीकार;
श्‍याम तन, भर बँधा यौवन,
नत नयन प्रिय, कर्म-रत मन,
गुरू हथौड़ा हाथ,
करती बार-बार प्रहार :-
सामने तरू-मालिका अट्टालिका, प्राकार।

सुर्यकांत त्रिपाठी निराला के तोडती पत्थर कविता को मुस्तफागंज बाजार पर मध्य प्रदेश के घूमंतू जाति के महिलाओ ने सच्च साबित कर दिया है। मप्र के विदिशा जिले के सिरौने गांव से आने वाले इन परिवारो की हालत सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। सरकारी सुविधाओ से मरहूम धर्मेंद्र लोहार का परिवार दर दर भटकने को विवश है। धर्मेंद्र लोहार भले ही आर्थिक तंगी व परिवार के समस्याओ के चलते दर दर भटक रहा हो। किंतु इसके कलाकृति के लोग कायल है। धर्मेंद्र पुरा देश भ्रमण करते हुए मुस्तफागंज बाजार पर डेरा डाला है। वह लोहे को तोड़ कर किसानो के लिए यंत्र बनाता है। जहां एक ओर जिलास्तरीय किसान मेले मे स्टॉल पर बड़े बड़े कम्पनी मक्खी मार रहे थे। ठीक उसी समय मुस्तफागंज बाजार के फुटपाथ पर इनके द्वारा तैयार यंत्र खरीदने को मारामारी थी।

पांच बजे सुबह से शाम सात बजे तक हथौड़ा थामती है हीना

मप्र विदिशा के धर्मेंद्र सुबह चार बजे बिछावन छोड़ देता है। वह सुबह मे ही आग की भट्टी तैयार करता है। पांच बजे से उसकी पत्नी हीना बाई घन(बड़ा वाला हथौड़ा) थाम लेती है। दिन मे एक घंटे के मध्यांतर को छोड़ दे तो वह शाम सात बजे तक हथौड़ा चलाती रहती है.वह भट्टी पर तपकर भी गोद का बच्चा अजय दो साल को आंचल मे समेट कर दूध पिलाकर पेट की ज्वाला को शांत करती है.उसका बखूबी साथ उसकी देवरानी कमलाबाई निभाती है। वह चूड़ी वाले नरम कलाई से पसीना बहाकर किसानो के काम आने वाले यंत्र को तैयार करती है। हीना के जेठानी बजरी बाई के फटाफट हथौड़ा चलाने के अंदाज को देख कर दंग रह जायेंगे आप। हालांकि उसको इस बात का कसक है कि आर्थिक तंगी के कारण उसने कुछ वर्ष पूर्व पति को खो दिया है। तीन बच्चो की चिंता हमेशा सताती रहती है। धर्मेंद्र अपना पुरा परिवार लेकर रविवार की शाम मुस्तफागंज बाजार पर पहुंचा है। दस लोग है टीम मे.कोई आग की भट्टी पर तपता है,तो कोई हथौड़ा चलाता है। तो कोई तैयार समान को बेचता है। धूप,ठंड और बारिश मे भी खुले आसमान के नीचे काम करना पड़ता है।

बाजार से कम दाम पर मिलते है खुबसूरत यंत्र

जहां बाजार मे लोहे का तैयार यंत्र चार सौ रूपये किलो मिलता है.वही ये लोग महज दो सौ रूपये किलो खुबसूरत यंत्र बेचते है.हसिया,फसूल,दबिया,हथौड़ा,छेनी,सुम्मा,वसूली,व अन्य यंत्रो को कुछ मिनट मे ही तैयार कर देता है।बिक्री भी खूब हो रही है।इस काम मे धर्मेंद्र के भाई शेर सिंह लोहार व कपिल लोहार भी सहयोग करते है.किंतु धर्मेंद्र को मलाल है कि महगांई के इस दौर मे इतनी मेहनत के बाद भी बड़ी मुश्किल से दाल रोटी का दाम निकल पाता है।

नही मिला सरकारी कोई सुविधा

धर्मेंद्र का परिवार छह माह तक देश के विभिन्न जगहो पर रूक कर परम्पारिक यंत्र तैयार कर बेचता है। छह माह घर पर ही बीतता है.विदिशा मे सरकारी जमीन मे फूस का घर है.सरकारी सुविधा कुछ नही मिला। राशन व किरासन भी नही.खाने से पैसा नही बचता है कि वह बच्चो को पढाये.इतने पैसे नही की जमीन खरीद कर घर बनाये। बस अपना पेशा को आगे बढा रहे है।

बिहार के बूचड़खानों पर भी गिरी गाज

रोहतास
देश में अब अवैध बूचड़खाना चलाने का जमाना गये दिनो की बात होने वाली है। यूपी में योगी की सरकार ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ अभियान क्या शुरू किया, इसका असर देश के अन्य राज्यो पर भी दिखने लगा है। विशेष कर भाजपा शासित प्रदेशो में। हालांकि, यूपी की तर्ज पर ही बिहार में भी ऐक्शन हुआ है। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतास जिले के सात अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है।

आखिर कितना खतरनाक है तेज ध्वनि