अपने ही लाडली की हत्या आरोपित महिला गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। अपने ही पुत्री की हत्या आरोपित कलयुगी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला साहेबगंज थाना के नीरपुर गांव का है। बीते 4 अप्रैल को गांव की ललिता देवी ने अपने ही दस वर्षीय पुत्री की पीट पीट कर हत्या करने के बाद घर से करीब एक किलो मिटरी दूर नहर के समीप जमीन खोद कर शव को गाड़ दिया था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।