मीनापुर में नकली प्रोडक्ट बेचने वाले आधा दर्जन दुकानदार फंसे

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेच रहे थे दुकानदार
छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार भागे, एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड स्थित तुर्की बाजार में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बेच रहे आधा दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। कंपनी की शिकायत पर मीनापुर पुलिस ने छह दुकानों से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी दुकानदार भाग निकले।
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा डीपी सिंह ने बताया कि मेरिको कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर मो. माजिद खान के बयान पर पुलिस ने तुर्की बाजार के दुल्हन शृंगार स्टोर, दुल्हन शृंगार व जेनरल स्टोर, जनता लेडिज कॉर्नर, राहुल शृंगार स्टोर, श्रीरामबाबू साह किराना व राजीव किराना स्टोर पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान यहां से निहार ऑयल के करीब 350 डिब्बे जब्त किए। ऑपरेशनल मैनेजर मो. माजिद खान ने इसके नकली होने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपित दुकानदारों पर कॉपी राइट उल्लंघन व धारा 420 के तहत एफआईआर कराई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।