कोचिंग से लौट रही आठवीं की छात्रा का अपहरण

संतोष कुमार गुप्ता

​मुजफ्फरपुर:सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षिया किशोरी को रहस्यमय तरीके से अपहरण कर लेने का समाचार प्रकाश मे आया है.किशोरी पड़ोस के गांव मे ही कोचिंग करने गयी थी.वह कोचिंग कर के घर लौटी ही रही थी कि कोदरिया पुल से उसे अगवा कर लिया गया.किशोरी के पिता ने सिवाइपट्टी थाना मे पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.जिसमे प्रेमी मुकेश कुमार,उसके पिता फुदेनी राय,भाई चुल्हाई यादव,विकास कुमार,किरण कुमार,राकेश कुमार,मां कुन्नी देवी व बहन रीना कुमारी को आरोपित किया है.पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है.बताया जाता है कि मुकेश कुमार गांव मे ही क्वैक का काम करता है.किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.परिजनो की माने तो शादी की नियत से किशोरी का अपहरण किया गया है.सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि किशोरी के पिता के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के पर्दाफाश मे जुट गयी है.

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।