नवजात शिशु का शव बरामद 

दरभंगा।  जाले प्रखंड  के नरौछा गांव में गेहूं के खेत से एक नवजाम का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। समझा जाता है कि समाजिक लोकलाज से बचने के लिए इसकी मॉ ने नवजात को यहां फेक दिया है। हालांकि, समीप के लोगो को इस संबंध में कोई जानकारी नही है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।