ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो, 12 लोगों की मौत

मृतको में 11 की हुई पहचान

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की है। बताया गया है कि मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच पर ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियों सवार 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 11 की पहचान हो गई है। जबकि, एक की पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में दो घायल भी हैं। इसमें से एक को पटना रेफर किया गया है। मरने वाले सभी मुजफ्फरपुर के हथौड़ी और औराई प्रखंड के रहने वाले हैं।

होली मनाने घर आ रहे थे

उत्तर प्रदेश से भाड़े की स्कॉर्पियो बुक कर अपने घर होली मनाने के लिए यह सभी निकले थे। स्कॉर्पियो में सवार सभी की मौत हो गई है। हथौड़ी और औराई पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दे दी गई है। सभी लाश को एसकेएमसीएच पहुंचाया दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।

इन लोगो की हुई मौत

हादसे में मौत के मुंह में समा चुकें 11 लोगों की पहचान हो गई है। इसमें हथौड़ी थाना के डीहजीवर निवासी ध्रुव सहनी, मनीष कुमार, जयकरण सहनी, रामबरन सहनी, रितिक रोशन, राजू सहनी, रंजन साह, विकास साह, सिकंदर सहनी और मीनापुर थाना के पानापुर बंगला टोला के गोकुल मांझी और चैनपुर गांव के अरुण सहनी का नाम शामिल है। जबकि, एक मृतक की शिनाख्त होना अभी बाकी है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Disclaimer: This content has been generated with the assistance of repetitive algorithms and may contain punctuation errors.

Leave a Reply