लोक कलाकार नसीम को फिल्मो में मौका मिलेगा क्या?

Featured Video Play Icon

‘बड़ा अगराले बलम रसिया’ एलवम के कलाकार नसीम आजाद को आज भी उम्मीद है कि फिल्मो में मौका मिलेगा। बिहार के मीनापुर का रहने वाले नसीम को भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुरबइया’ में एक मौका मिला था। किंतु, पारिवारिक उलझनो की वजह से उन्हें मुंबई छोड़ कर घर लौटना पड़ा। नसीम को आज भी इस बात का मलाल है। फिलहाल, वे लोकमंच से ग्रामीण परिवेश में रहते हुए अपनी कला की साधना में लगे है।

 

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply