पहली कड़ी में सीमांचल के 24 विधानसभा सीटों की सियासी गुणा गणित को टटोलने की कोशिश की थीं। आज दूसरी कड़ी में मिथिलांचल के 30 सीटो पर बनते बिगड़ते समीकरण को खंगालने की कोशिश करेंगे। ये तीसो सीट दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिला के है। इसको मिथिलांचल के नाम से जाना जाता है। कहतें हैं कि बिहार की राजनीति में मिथिलांचल का अपना एक विशेष महत्व रहा है। इस इलाके ने बिहार को कई कद्दावर नेता दिए है। मौजूदा समय में राजनीतिक समीकरण बदला हुआ है। मिथिलांचल के गुणा गणित को समझने के लिए देखिए इस रिपोर्ट को…
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.