क्या मौत का संकेत पहले ही मिल जाता है?

Featured Video Play Icon

कोरोनाकाल के बाद क्या-क्या बदल जायेगा? यह तो भविष्य के गर्भ में है। किंतु, इस वक्त संचार माध्यमो पर मौत ने कब्जा कर लिया है। सुबह से शाम तक, टीवी पर मौत की खबरो का प्रसारण देख और सुन कर लोग हैरान है। आलम ये है कि मरने वालों की गिनती याद रखना भी अब मुश्किल हो गया है। कब, किसकी बारी आ जाये? किसी को नहीं पता। चीन, इटली और अमेरिका। यह तो कल की बात थीं। आज की हकीकत ये है कि मौत हमारे और आपके पड़ोस में दस्तक दे रहा है। बचपन से बताया जाता है कि मृत्यु, सबसे बड़ा सत्य है। इसके आगोश का आलिंगन हम सभी को एक न एक रोज करना ही है। इस बात से हम सभी भलीं- भांति परिचित है। फिर भी मौत से डर, स्वभाविक है। दरअसल, इसी डर को खत्म करने के लिए आज हमने मृत्यु की पड़ताल की है। देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply