क्या ईवीएम हैक हो सकता है… क्या ईवीएम में कोई ऐसा डिवाइस लगा है, जिसकी मदद से वोट को मैनिपुलेट किया जा सकता है… या इसमें छेड़छाड़ की अन्य और कोई गुंजाइस सम्भव है। ऐसे और भी कई सवाल है… जिसका जवाब जानने के लिए मैंने कई लेख पढ़े। विशेषज्ञो की रिपोर्ट खंगाली और माननीय न्यायालय द्वारा समय–समय पर ईवीएम को लेकर दिए गये सुझाव या फैसला का बारीक अध्ययन करने के बाद… जो जानकारी मेरे हाथ लगी… उसी को लेकर आज आपके बीच आया हूं। दुनिया के कई अन्य देशों में ईवीएम पर रोक क्यों? ऐसे और भी कई सवालों का इस रिपोर्ट में आपको जवाब मिलने वाला है। आप अंत तक इस वीडियों के साथ बने रहिए और अपने विचारों से मुझे भी अवगत कराइए…।