प्लासी में ऐसा क्या हुआ कि हम अंग्रेजो के गुलाम होते चले गए

Featured Video Play Icon

हम सभी भारतवंशी अपने आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। यह बात हम सभी लोगो के लिए खुशी के साथ गौरव की अनुभूति कराता है। पर, मेरे मन में कई सवाल है। अव्वल तो ये कि व्यापार करने वाले मुट्ठी भर अंग्रेजो के हम गुलाम कैसे हो गए? सिर्फ गुलाम नहीं हुए। बल्कि, करीब 200 वर्षो तक गुलाम रहे। 200 वर्ष, एक बड़ा कालखंड होता है। ऐसे में यह समझना जरुरी हो जाता है कि उस समय, यानी जब अंग्रेज हमको गुलाम बना रहे थे। तब भारत की राजनीतिक और समाजिक परिस्थितियां कैसी थीं? क्या हमने उन हालातो से कोई सबक लिया? ऐसे और भी कई सवाल है। जिसको समझने के लिए जब मैंने इतिहास के पन्ने पलटे। तो, परत दर परत, गांठ खुलता चला गया। इसको ठीक से समझने के लिए सबसे पहले प्लासी के मैदान में हुए युद्ध को समझना होगा। प्लासी की लड़ाई क्यों और किन हालातो में हुई और इसका परिणाम क्या हुआ? यही पर सभी सवालो का जवाब मिल जाता है। आज हम प्लासी की उसी लड़ाई पर अपना रिपोर्ट लेकर आपके सामने आयें है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply