भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है, कि शुरुआती दिनों में उन्हें दो गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी होती थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि, उन्हें शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंदों का सामना करने में परेशानी होती थी।
जब मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा से पूछा कि, कौन सा गेंदबाज उनका पसंदीदा है, तो उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में बहुत से ऐसे गेंदबाज हैं जो मुझे पसंद हैं। सबसे पहले रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा का नाम लिया, फिर उन्होंने दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदवाज जोश हेजलवुड का नाम लिया। इसी क्रम मे उन्होने ब्रेट ली और डेल स्टेन के बारे में कहा, कि उनको खेलने में मुझे परेशानी हुई थी।
रोहित शर्मा ने कहा, “जब मैं टीम में आया था, तो उस समय ब्रेट ली दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज हुए करते थे। उन्होने कहा कि, जब वे अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए आयरलैंड गए थे, तो उस समय डेल स्टेन भी बहुत तेज गेंदबाजी किया करते थे।
आपको बता दे कि रोहित शर्मा ने साल 2007 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की, जो कि साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और भारत के बीच ट्राइ सीरीज थी। उस समय से लेकर साल 2013 तक उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की, लेकिन साल 2013 के बाद रोहित भारतीय टीम के नियमित ओपनर बन गए और अभी तक बरकरार है। साथ ही दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही एक पारी मे निजी 264 रन बनाकर अपने नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कर लिया है।
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.