मुम्बई इंडियंस की शानदार जीत,प्ले आफ मे किया प्रवेश

​संतोष कुमार गुप्ता

मुंबई। क्रिकेट को अनिश्चितताओ का खेल कहा गया है।जब आइपीएल-10 शुरू हुआ तो रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू को खिताब का हकदार बताया जा रहा था। किंतु वह तो प्ले आफ मे जाने से तरस गयी।सोमवार को  कप्तान रोहित शर्मा की समझबूझ भरी पारी से मुंबई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की। रोहित ने एक छोर संभाले रखकर 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा जोस बटलर ने 21 गेंदों पर 33 और नितीश राणा ने 28 गेंदों पर 27 रन का योगदान दिया। मुंबई ने आखिरी क्षणों में रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच में 19.5 आेवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर अपनी आठवीं जीत दर्ज की।
बैंगलोर की टीम पिछले दो मैचों में तिहरे अंक में भी नहीं पहुंच पायी थी। आज विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसका कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। एबी डिविलियर्स (27 गेंदों पर 43 ), पवन नेगी (23 गेंदों पर 35) और केदार जाधव (22 गेंदों पर 28) के योगदान से आखिर में टीम आठ विकेट पर 162 रन तक पहुंच गयी। नेगी ने बाद में 17 रन देकर दो विकेट भी लिये लेकिन उनका आलराउंड प्रयास टीम के काम नहीं आया।  मुंबई के अब दस मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह प्लेआफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गयी है। दूसरी तरफ आरसीबी इस हार से प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है।
मुंबई ने पहली गेंद पर ही पार्थिव पटेल का विकेट गंवा दिया जिन्होंने अनिकेत चौधरी की उठती गेंद पर पुल किया लेकिन गेंद बल्ले के उपरी किनारे से लगकर शार्ट मिडविकेट पर चली गयी जहां युजवेंद्र चहल ने नीचा कैच लेने में गलती नहीं की। इसके बाद बटलर और राणा ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और कुछ आकर्षक शाट लगाये। इन दोनों में बटलर ने अधिक तेजी दिखायी। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जमाने के अलावा चहल पर पारी का पहला छक्का भी लगाया लेकिन नेगी ने आते ही उनके तेवरों को ठंडा कर दिया। बटलर का लंबा शाट ट्रेविस हेड के हाथों में समा गया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।