बस में दब कर अधेड़ की मौत

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से बेलसंड जा रही कुणाल बस मीनापुर के छपरा के समीप एनएच 77 पर अचानक पलट गई। नतीजा, बस में सवार एक अधेड़ की मौत हो गई है। वही, आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये। मृतक 45 वर्षीय बालकिशन राय, हथौड़ी थाना के झउआ गांव का रहने वाला था। वही, जख्मी हुए रामपुरहरि गांव के मो. आलम, मो. गोलू, महादेव बैठा, सुनील साह व दीपलाल राय का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। इस हादसा में मदारीपुरकर्ण के सरपंच रामशोभित पासवान भी मामुली रूप से जख्मी हो गयें हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।