पूर्णिया। पूर्णिया में एक शराबी को लोगो ने बांस में टांग कर थाना पहुंचा दिया। यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, धमदाहा अनुमंडल के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित घरारी गांव के शराबी रंजन यादव को उसके ही बड़े भाई दिलीप यादव और अन्य परिजन ने बांस में बांधकर थाने पहुंचा दिया। थाने में जांच की गयी तो शराब पीने की बात पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, मीरगंज थानाध्यक्ष ने शराबी को बांस पर टांग कर थाना लाने से इनकार कर दिया है। बतातें चलें कि जमीन विवाद में नशे में धुत्त होकर भाई -बहन के साथ मारपीट करने वाले घरारी गांव निवासी रंजन यादव को उसके परिजन पकड़ कर थाने लाये थे।
स्थानीय लोगों की माने तो सूबे में शराबबंदी के बाद भी रंजन अक्सर शराब पीकर गांव में हंगामा करता था और घर में मारपीट व गाली-गलौज करता था। पहले तो लोगो ने उसे पुलिस और सरकार के सख्त कानून के नाम पर उसे डराया। किंतु, जब रंजन यादव ने नहीं माना तो उसके भाई और परिजनों ने मिलकर न सिर्फ हाथ-पैर बांध दिये बल्कि बांस पर टांग कर थाना भी पहुंचा दिया। साथ ही उसके खिलाफ लिखित शिकायत भी की। स्मरण रहे कि इससे पहले भी के हाट के एक माता-पिता ने अपने ही शराबी बेटे को पुलिस के हवाले किया था। बेटा हर दिन शराब पीकर घर में बूढ़े मां-बाप के साथ मारपीट की घटना किया करता था।