बिहार के भागलपुर में एक परिवार पर खौफनाक कहर
बिहार। भागलपुर के नवगछिया स्थित झंडापुर में अपराधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। अपराधियों ने कबूतरा स्थान के पास देर रात गायत्री राम उर्फ कनीक राम, उसकी पत्नी मीना देवी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं कुल्हाड़ी के वार से गंभीर रूप से जख्मी हुए मृतक के बेटे छोटू ने भगलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जख्मी हुई मृतक की बेटी बिन्दी कुमारी का इलाज अभी भी भागलपुर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इंस्पेक्टर, सीओ और ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है। एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई है। घटना के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।