हथौड़ी में मुंशी की पीटपीटकर हत्या

मछली कारोबारी के हत्या से भड़का चिंगारी

मुजफ्फरपुर। हथौड़ी थाना पितौझियां गांव के एक चिमनी पर गुस्साए लोगो ने धावा बोल कर नरमा गांव के रहने वाले मुशी पंकज सिंह की जम कर पिटाई कर दी और उसे जलते पुआल पर फेक दिया। जिससे मुंशी की मौत हो गई। दरअसल, पितौझियां के एक मछली व्यवसायी गुदरी सहनी की हत्या के बाद आरोपित के चिमनी पर धावा बोला था। मुंशी के हत्या से गुस्साए नरमा के लोगो ने ने नरमा चौक को जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया और हत्या आरोपितो के गिरफ़तारी की मांग करने लगे।

बतातें चलें कि हथौड़ी थाना के पितौझियां में अपराधियों ने घर से बुलाकर दरवाजे पर मछली व्यवसायी गुदरी सहनी की गोली मार हत्या कर दी। उन्हें सीने में तीन गोली मारी गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे कार से फरार हो गए। भड़के ग्रामीणों ने पितौझियां में एनएच-77 को जाम कर बवाल किया। इस बीच, गुस्साई भीड़ ने भदई गांव के चिमनी कारोबारी सतीश सिंह की चिमनी पर हमला बोल दिया। मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन दिया है। मामला भूमि विवाद से जुड़ा है। ग्रामीणों का आरोप था कि सतीश सिंह व उसके साथियों ने ही मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। भीड़ ने कारोबारी की कार में तोड़फोड़ की और तीन ट्रैक्टर में आग लगा दी। विरोध करने पर मुंशी पंकज सिंह के साथ मारपीट करते हुए पुआल की ढेर में आग लगाकर फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने रात में चिमनी के कर्मचारियों पंकज सिंह का शव झाड़ियों से बरामद कर लिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply