नूरखान ने बेटी को दहेज मे दिया गाय

संतोष कुमार गुप्ता

गौ हमारी माता है। ऐसा सुना और पढा जा रहा था। मुस्लिम समुदाय के लोगों का नाम गोहत्या से जोड़कर देखा जाता है, किंतु इस समुदाय के ऐसे लोग भी है जो इन बातो से अपने को अलग साबित करते है। ऐसी बानगी सोनीपत के खरखौदा में इसी समुदाय ने  पेश की है, जिसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। मुस्लिम समुदाय के एक परिवार ने बेटी की शादी पर उसको गाय दान में दी।
गायो से बेहद प्यार करती है नूर की बेटी
पिता नूर खान का कहना है कि उसकी बेटी को गायों से बहुत प्यार है और उसके घर पर गाय बाधने की जगह भी नहीं थी। लेकिन उसने अपनी बेटी से गाय दान करने का वायदा किया था जो उसने पुरा कर दिया। पिता के इस कदम पर बेटी ने उनकी सहराना की। इसके साथ ही आस-पास के लोगों ने तारीफ की और कहा कि ऐसा काम करने से समाज में जो मुस्लिम समुदाय की तस्वीर सामने आती थी, उसको लेकर कही न कही नजरिया जरूर बदलेगा। इस काम से सभी की सोच में भी फर्क पड़ेगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।