मीनापुर के एस्सेल कार्यालय में तालाबंदी

मुस्तफागंज में 24 घंटे के अंदर जल गया नया ट्रांसफॉर्मर
एसडीओ के आदेश से फिर से लगाया जा रहा नया ट्रांसफॉर्मर

मुफ्फरपुर। नया ट्रांसफॉर्मर मात्र 24 घंटे के अंदर जल जाने से गुस्साए मुस्तफागंज के उपभोक्ताओं ने मीनापुर प्रखंड स्थित एस्सेल कार्यालय का घेराव किया। मंगलवार को अर्जुन कुमार के नेतृत्व में पहुंचे उपभोक्ता कार्यालय में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग कर रहे थे। इस दौरान सभी कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
हंगामे की सूचना पर एस्सेल के एसडीओ वाई त्रिपाठी के आदेश से मुस्तफागंज में दूसरी बार नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम शुरू किया गया। करीब तीन घंटे तक नाराज उपभोक्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनलोगों ने बताया कि दो सप्ताह पहले ट्रांसफॉर्मर जल गया था। शनिवार को इसे बदला गया था। सोमवार को फिर से ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे करीब 200 उपभोक्ताओं में घरों में आपूर्ति ठप हो गई। धरना देने वालों में रंजीत कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, ईश्वर कुमार, पवन कुमार, कौशल किशोर प्रसाद, महेश कुमार, नारायण प्रसाद, दसई साह, मिंटू कुशवाहा व मुमताज आलम शामिल थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।