मीनापुर में युवक को अगवा करने पहुंचे बदमाशों की धुनाई

हरवे-हथियार व बंदूक से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरा
चकमा देकर भाग निकले चार बदमाश, दो को पकड़ किया पुलिस के हवाले
क्रिकेट खेलने के दौरान चाकोछपरा व तुर्की के युवकों के बीच हुआ था विवाद

मुजफ्फरपुर। क्रिकेट के विवाद के बाद मीनापुर के चाकोछपरा गांव से एक युवक को अगवा करने का प्रयास किया। इस दौरान हरवे-हथियार व बंदूक से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया व जमकर धुनाई की। इस बीच चकमा देकर चार बदमाश भाग निकले, जबकि दो पकड़ लिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। घटना मंगलवार देर शाम की है।
दारोगा ललन शर्मा ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान चाकोछपरा व तुर्की गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है।
घटना के बारे में बताया गया कि बदमाश चाकोछपरा निवासी रामबाबू साह के पुत्र चंदन कुमार को अगवा करने का प्रयास कर रहे थे। चंदन के भाई चंदेश्वर साह ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान चार दिन पहले तुर्की में कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। तलवार व बंदूक से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने घर पर धावा बोल दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।