मीनापुर के 200 वार्डों में नए सिरे से होगा चुनाव

मीनापुर के बीडीओ ने मंगलवार को विवादित करीब 200 वार्ड सभा के चुनाव को रद्द करते हुए नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश जारी किया। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नौ से 25 अगस्त के बीच चुनाव की तिथि जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मीनापुर में करीब 200 वार्ड सभा का चुनाव फर्जी तरीके से कराया गया था। शिकायत के आलोक में नए सिरे से चुनाव का निर्णय लिया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सभी वार्डों में वार्ड समिति का गठन होना है। इससे पहले मीनापुर में कुल 403 वार्ड के लिए वार्ड सचिव का चुनाव हुआ था। सचिव पद के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है। किंतु, सिर्फ इस आधार पर उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थी अपना दावा नहीं कर सकते हैं। नए आदेश में वार्ड सभा बहुमत से सचिव पद का चुनाव करेगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।