मकसूदपुर से क्षेत्र संख्या-38 में टॉस से हुआ फैसला
KKN न्यूज ब्यूरो। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर में पंचायत समिति के सभी 38 परिणामो की घोषणा हो गई है। निवर्तमान प्रमुख राधिका देवी धरमपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या- 40 से लगातार दूसरी बार चुनाव जीत गई। राधिका देवी को कुल- 2,408 मत मिले। जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे ताहिरा अंजूम प्रवीण को 2,001 मतो से संतोष करना पड़ा। क्षेत्र संख्या- 38 पर पूजा मिश्रा और राजकली देवी को 398 और 398 मत मिलने से मुकावला दिलचस्प हो गया। बाद में टॉस के सहारे बीडीओ भुवनेश मिश्र ने राजकली देवी को विजेता घोषित किया। पैगम्बरपुर क्षेत्र संख्या-1 से अमित कुमार चुनाव जीत गए। अमित पूर्वी चंपारण के जेल में रहते हुए चुनाव लड़े और जीत गए। जेल से आकर ही नामांकन किया था।
इसी प्रकार पैगम्बरपुर-2 से विनिता देवी, चतुरसी-3 से नीतू कुमारी, टेंगरारी-4 से सीमा देवी, घोसौत-5 से राकेश राम, हरशेर-6 से चिंता देवी, हरशेर-7 से पिंकी देवी, पानापुर-8 से रीना देवी, पानापुर-9 से रविरंजन कुमार उर्फ गुड्डु पासवान, 10 से नीतू कुमारी, 11 से उपप्रमुख रंजन कुमार सिंह, 12 से अनिता गुप्ता, 13 से मंजू देवी, 14 से रीता देवी, 15 से सुरेश राम, 16 से अनिता गुप्ता, 17 से मंजू देवी, 18 से अब्दुल हसन, 19 से अनिरूद्ध कुमार, 20 से अरूणी देवी, 21 से अंजू देवी, 22 से मेथुर सहनी, 23 से बनारसी देवी, 24 से चंदन कुमार, 25 से लालबाबू राय, 26 से लीलावती देवी, 27 से कृष्णा देवी, क्षेत्र संख्या- 28 और 29 को नगर पंचायत के लिए विलोपित कर दिया गया है। 30 से इंदू देवी, 31 से शगुफ्ता नाजिनी, 32 से लड्डु राम, 33 से रौशन खातून, 34 से जहानी बेगम, 35 से बिगन मंडल, 36 से रेणु देवी, 37 से सुरेश साह और 39 से राहुल कुमार निर्वाचित हुए है।