संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी में एसयुसीआई की लोकल कमिटी ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा की है। कार्यकर्ता मध्यप्रदेश में किसानों की गई फायरिंग का बिरोध करने जुटे थे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार व समाज गम्भीर नही है। मध्य प्रदेश की घटना इसका ज्वलंत उदाहरण है। हम सरकार से मांग करते है कि सरकार मृतकों के आश्रितो को घोषित मुआवजा व सरकारी नौकरी दे। पार्टी ने सरकार से किसानो के लिए बिजली, पानी, डीजल, रासायनिक खाद्य व बीज पर सब्सिडी देने और कृषि कर्ज माफ करने की मांग की है। मौके पर मनियारी लोकल कमिटी के बैद्दनाथ पंडित, पारसनाथ सिंह, अशोक झा, विरेन्द्र ठाकुर, संजीत माझी, देवेन्द्र माझी, राकेश माझी, प्रेमा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.