सांप काटने के बाद युवक ने अपनी पत्नी को दांत से काटा

कहा कि विवाह के वक्त खायी थी साथ जीने व साथ मरने की कसमे

समस्तीपुर। साथ जीने व साथ मरने की कसमे खाने वाला एक युवक को जब सांप ने काटा तब वह बिना देरी किये वहां मौजूद अपनी पत्नी को दांत से कांट लिया। यह अजीबोगरीब वाकया बिहार के समस्तीपुर के बिरसिंगपुर गांव की है। दरअसल, युवक चाहता था कि वह और उसकी पत्नी एक साथ मौत के आगोस में समां जाये।
हुआ ये कि समस्तीपुर के बिरसिंगपुर गांव के रहने वाले शंकर राय को सांप के काटने के बाद मौत करीब लगने लगी। तभी उसने पास बैठी अपनी पत्नी को बताया कि वह उससे बहुत प्यार करता है। शंकर का कहना था कि वह चाहता है कि दोनों की मौत एक साथ हो। पत्नी जब तक इस माजरा को समझ पाती शंकर ने उसे दांत से कांट लिया। परिजनो ने दोनो को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां, शंकर की मौत हो गई। वही, डॉक्टरों ने पत्नी की जान बचा ली।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।