मीनापुर। राज्यसभा मे मायावती के अपमान का मामला गरमाने लगा है। मायावती के समर्थन मे अनुसूचित जाति के लोग लामबंद हो गये है। अनुसूचित जाति के प्रबुद्ध लोगों की बैठक कर्पूरी भवन मुस्तफागंज में गुरुवार को हुई । अध्यक्षता पूर्व प्रमुख राजगीर राम ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से यूपी के पूर्व दलित सीएमव राज्य सभा सांसद मायावती को भाजपा सांसदों द्वारा अपमान करने के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य सभा के सभापति के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। साथ हीं 24 जुलाई को केंद्र सरकार का पुतला प्रखंड मुख्यालय पर दहन करने का निर्णय लिया गया । वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा कि राज्य सभा सांसद मायावती को भाजपाइयों ने सदन में अपनी बात तक रखने का मौका नही दिया । यह लोकतंत्र का घोर अपमान है । इस अपमान को बर्दाश्त नही किया जाएगा । मौके पर मुखिया रामप्रीत राम, पूर्व जिला पार्षद शैल देवी, पंसस पूजा देवी, पूर्व मुखिया गणेश राम, पूर्व पंसस जवाहर राम, वार्ड सदस्य सुरेश राम, जयप्रकाश राम, नंदकिशोर राम, कमल किशोर बैठा, रामसागर राम, भिखारी राम, चनरदेव मांझी, गणेश पासवान, चुल्हाई राम व राजमंगल राम सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.