बारिश से हुए पानी के दबाव के कारण सड़क ध्वस्त हो गया था
मुजफ्फरपुर। पिछले दिनों मीनापुर प्रखंड के मदारीपुर गांव में लगातार बारिश से हुए पानी के दबाव के कारण सड़क ध्वस्त हो गया था। यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। वर्षा के बाद सड़क की पैचिंग नहीं करायी जा रही थी, उसे पंचायत समिति सदस्य श्यामा देवी ने गुरुवार अपने निजी कोष से मरम्मत कराके एक मिसाल कायम कर दिया किया। आवगमन चालू होते ही गांव में जश्न का माहौल है।
दरअसल, पिछले दिनों लगातार बारिश से सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। करीब पांच हजार की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो गई थी। खासकर बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी।
छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम व डीडीसी को ज्ञापन सौंपकर सड़क मरम्मत कर आवागमन बहाल कराने की मांग की थी। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई सुधि नहीं ली। लिहाजा, ग्रामीणो में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति असंतोष पनपने लगा था। ग्रामीण आंदोलन की रणनीति बनाने में जुट गए थे।
इस बीच ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंसस श्यामा देवी ने स्वयं अपने खर्च से सड़क पर रोड़े-पत्थर गिराकर आवागमन चालू कराने की अनूठी पहल करके इलाके में बाहबाही बटोर ली है। उन्होंने अपने निजी कोष से 20 टेलर ईंट व रेबीज डाल कर आवागमन चालूकर गांव में एक इतिहास रच दिया। आवागमन चालू होते ही लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई और लोग जश्न मनाने लगे। लोगों ने एक स्वर में पंसस श्यामा देवी बधाई दी है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.