मुजफ्फरपुर। मीनापुर के डेराचौक स्थित जीवन ज्योति विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। विद्यालय को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए क्वालिटी वेस्ट एडुकेशन इन रियल एरिया का पुरस्कार मिला है। पटना के कौटिल्या बिहार में आयोजित समारोह के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के हाथो से पुरस्कार ग्रहण करने के बाद जीवन ज्योति विद्यालय के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि यह महज एक पुरस्कार नही, बल्कि प्रेरणा है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य किया जा सके। बतातें चलें कि एडवांस मीडिया ग्रुप की ओर से प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान करने वाले बिहार के विद्यालयों को यह पुरस्कार दिया जाता है।