एटीएम फ्राड को ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले

​हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक को भेजा गया जेल

महिला का एटीएम बदल कर किया था सवा दो लाख रूपये की निकासी

युवक को बचाने के लिए सफेदपोशो ने लगाया एड़ी चोटी का चोर

सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने पर पुलिस को मिल सकता है महत्वपूर्ण सुराग

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के मुस्तफागंज बाजार पर अवस्थित इंडिया वन एटीएम से महिला का एटीएम बदल कर सवा दो लाख रूपये उड़ाने के कथित आरोप मे ग्रामीणो ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। तीन रोज तक चली हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने उस युवक को रविवार की शाम जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार युवक की शिनाख्त मीनापुर थाना के मिल्की गांव के मो मुश्ताक के रूप मे की गयी है। हालांकि मामले को सलटने के लिए थाने पर खूब खिचड़ी पकी. अंतत पुलिस को जेल भेजना पड़ा। बताते चले कि इंडिया वन एटीएम मे दो हजार रूपये निकालने आये महदेइया गांव के पूनम देवी का एटीएम बदल लिया गया. उसके एटीएम के बदले आशुतोष कुमार के नाम का एटीएम महिला को थमा दिया गया। महिला के एटीएम से दो लाख 29 हजार रूपये की अवैध निकासी कर ली। उस पैसे से वह महिला अपने बेटे के लिए आटो खरीदने वाली थी। हालांकि सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है।गिरफ्तार युवक को जेल भेजे जाने के बाद जमादार सुनिल कुमार ने इंडिया वन एटीएम पहुंचकर मामले की जांच की।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।