टेंगरारी के सब्जी कारोबारी से मांगा एक लाख की रंगदारी

मुजफ्फरपुर। सिवाईीपट्टी थाना अन्तर्गत टेंगरारी गांव के सब्जी कारोबारी मो. अलाउद्दीन सें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने एक मामला प्रकाश में आया है। अलाउद्दीन ने सिवाईपट्टी पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। थाना अध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांश पर ले लिया है।
बतातें हैं कि बदमश पिछले पांच रोज से लगातार अलाउद्दीन के मोबाईल पर फोन करके रुपये की मांग कर रहें हैं। रंगदारी नही देने पर बेटे को जान सें मारने की धमकी भी दे रहा है। अलाउद्दीन सब्जी बेचने व रूई धुनने का काम करता है। अलाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनो बदमाशो ने उसके लड़के शद्दाम व शहजाद को भी मोबाईल पर फोन करके धमकी देता है। बतातें चलें कि फोन करने वाला बदमाश रुपये लेकर राजेपुर थानाअर्न्गत सलेमापुर के मजार पर आने की बात कहता है। तंग आकर बीते सोमवार को अलाउद्दीन सलेमपुर मजार के पास भी गया। किंतु, वहां उसकी किसी से मुलाकात नही हुई। इस घटना के बाद अलाउद्दीन का पुरा परिवार दहशत में हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।