मधुबनी के बाबूबरही में हटाए गए थाना प्रभारी

अफवाह पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवा बंद

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में जमीन की खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर उत्पन्न तनाव के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। हालांकि, पुलिस के आलाधिकारी ने बारबूबरही के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और क्षेत्र में एहतियातन इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक बर्णवाल के मुताबिक खोजपुर गांव में अब शांति है। गांव में प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल तैनात है। बतातें चलें कि पांच अप्रैल को खोजपुर गांव में एक नहर निर्माण के दौरान जमीन के अंदर से शिवलिंग मिला था। जिसे लेकर खोजपुर और नवकी टोला गांव के बीच विवाद चल रहा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।