कृष्णमाधव सिंह
सीतामढ़ी। परिहार क्षेत्र के एक गांव में बुधवार के रोज बकरी चराने गई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुाताबिक बकरी चरा रही नबालिग को गांव के ही एक मनचले ने धोखे में रख कर समीप के ईख के खेत में लेकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। मामले के प्रकाश में आते ही पुरा गांव सन्न रह गया। किशोरी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला मो. अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने पीडिता के बयान पर एफआईआर दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल जांच एव 164 के बयान के लिए फिलहाल अपनी अभिरक्षा में रख लिया है।