राजकुमार सहनी
मुजफ्फरपुर। रामश्रृंगार सहनी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने व पुलिस की लापरवाही से तंग आकर निषाद समाज के लोगो में आक्रोश है। सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी के नेतृत्व में लोगों ने NH 57 को तीन घंटे तक जाम करके, अपने इसी आक्रोश का इजहार किया है। बाद में प्रशासन द्वारा कारवाई का आश्वासन मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
विदित हो कि बीते शाम सात बजे श्री सहनी जब अपने एक सहयोगी डीलर महेंद्र पासवान के साथ बोचहां पुरानी बाजार से सब्जी लेकर आ रहे थे, घर से मात्र पचास मीटर की दूरी पर घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। आनन फानन में बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक का भाई रामश्रेष्ठ सहनी चिल्ला चिल्ला कर अपराधी का नाम लगातार बोल रहे थे। बाद में लिखित रूप में भी दिया गया। बावजूद इसके वहां पर मौजूद डीएसपी अपने दलबल के साथ मूक दर्शक बने रहे और प्रशासन के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए दबाव बनाया जाता रहा। पुलिस कप्तान को सूचना देने के बाद भी अपने आवास से अस्पताल तक आने में चार घंटे का समय लग गया। वहां मौजूद निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र सहनी ने अपने समर्थकों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारी से गुहार लगा रहे थे। मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ससमय अपराधियों को पकड़ा नही गया तो निषाद विकास संघ आंदोलन करेगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.