सोशल मीडिया में हुआ वायरल
बरसात के मौसम में अचानक किंग कोबरा सामने आ जाये तो पसीने छूट जाना लाजमी है। ऐसा ही हुआ एक महिला पैदल सड़क पर जा रही थी। अचानक सामने से किंग कोबरा ने हमला कर दिया। ताज्जुब की बात ये कि भागने की जगह महिला ने उस किंग कोबरा से भिड़ंत कर ली। महिला ज़हरीले कोबरा को काबू करके प्लास्टिक के डिब्बे में डालने की कोशिश करती है। कोबरा कई बार महिला पर पलटवार करता है, वो बार-बार महिला को डसने का प्रयास करता है पर महिला उससे जरा भी भयभीत नहीं होती है। आखिरकार महिला उसे पूंछ से पकड़कर डिब्बे में डालने में कामयाब हो जाती है। बहरहाल, किंग कोबरा से भिड़त करते महिला की वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा बटोर रही है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.