ग्रामीणों के जुटने से अपराधी भागे, छह हजार रुपये लूटे
पिस्टल से लैस थे दो बाइक पर सवार चार अपराधी
मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के मधुबन कांटी गांव के किसान सुनील कुमार को खरार बागमती पुल के समीप से अगवा करने की कोशिश की गई। ग्रामीणों के जुटने से अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके और भाग खड़े हुए। हालांकि भागने से पहले अपराधियों ने किसान की पिटाई कर साढ़े छह हजार रुपये लूट लिए। जख्मी सुनील कुमार ने इलाज कराने के बाद शनिवार को मीनापुर थाने में चार बदमाशो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आ गया है। घटना तीन अगस्त की है, जांच की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह साइकिल से मुस्तफागंज जा रहा था। दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उसे रोक लिया और धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे पिता ट्रैक्टर से बहुत कमाई करते हैं। दो लाख की फिरौती वसूलनी है। विरोध करने पर मारपीट कर 6570 रुपये लूट लिए। इस बीच ग्रामीणो के जुटने से अपराधी भाग खड़े हुए है। पीड़ित ने चारों अपराधियों की पहचान करने का दावा करते हुए पुलिस को उनका नाम भी बता दिया है।