सीतामढ़ी रेलखंड पर लूटेरो ने चावल उतारा

कृष्णमाधव सिंह

मुजफ्फरपुर। टीएलजी एग्रो ट्रेडर्स प्राईवेट लिमिटेट सेंटर धर्मकोट मेगा (पंजाब) के चावल को बीती रात सीतामढ़ी रेल खंड पर लूटेरो ने डीएमएच मालगाड़ी से जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में चावल का बोरा उतार लिए।ग्रामीणो के पहुचने से पहले लुटेरो ने चावल के बोरो को बोलेरो पर रखकर भाग निकले। हलाकि प्लेटफार्म पर ग्यारह बोरे पास मे ही बाहर उन्नीस बोरे प्लेटफार्म से पूर्व भिखनपुर मे लगभग सौ बोरे चावल खर-परवार मे छुपाकर रखे बोरे को बरामद कर लिया। ग्रामीणै का आरोप है कि घटना मिलि -भगत से अंजाम दिया गया हैं। जुब्बा सहनी स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर परिक्षञ ठाकुर ने बताया कि आरपीएफ सीतामढ़ी सिक्यूरिटि कंट्राल व ऑपरेटिव कंट्रोल जांच कर रही है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।