मोसुल। इराकी सेना ने मोसुल से आईएस आतंकियों को तो खदेड़ दिया है, लेकिन उनके कब्जे में कमांडरों की करीब एक हजार विदेशी बीवियां और करीब 400 बच्चे रह गए हैं। अब सेना और सरकार पसोपेश में है कि इन्हें कहां रखा जाए? आईएस आतंकियों से निकाह करने वाली ज्यादातर लड़कियां तुर्की, ताजिकिस्तान, अजरबेजान, रूस, फ्रांस, जर्मनी समेत करीब एक दर्जन देशों से ताल्लुक रखती हैं। फिलहाल इन्हें मोसुल के इराकी शिविरों में रखा गया है। इनमें से ज्यादातर के पास वैध दस्तावेज भी नहीं हैं।
इनमें से ज्यादातर महिलाओं का कहना है कि आतंकियों ने उन्हें धोखे से बुलाया और साथ रहने को मजबूर किया। इस दौरान उनके साथ अमानवीय शारीरिक संबध बनाए गये। कई बार तो उन्हें आतंकियों के सामुहिक हवस का भी शिकार बनाना पड़ा। पिछले दो-तीन साल में उनके बच्चे भी हो गए। इन महिलाओं को यह भी नहीं मालूम कि उनके पति जिंदा भी हैं या नहीं।
सेना कब्जे में हैं आइएस आतंकियों की विदेशी बीवियां
