एक लाख साल बाद ऐसे दिखेगा इंसान

वक्त के साथ इंसानो की सोच ही नही बल्कि, उसके चेहरो में भी तेजी बदलाव हुआ है। वैज्ञानिको ने आदि मानव के समय से अभी तक लोगों में कई बड़े बदलाव का अध्ययन किया है। बीस लाख साल पहले धरती पर रहने वाले आदि मानव से लेकर अभी तक लोगों की काया, वेशभूषा, भाषा आदि सभी कुछ बदल गया है। क्या आपने कभी सोचा कि आज से कई सालों बाद आप कैसे दिखेंगे?
कम्प्यूटेशनल जीनोमिक्स में विशेषज्ञ डॉ एलन क्वान ने कुछ फोटो जारी किए है। जिससे आप ये जान सकते है कि आज से एक लाख साल बाद इंसान कैसा दिखेंगा? डॉ एलन ने आज से बीस हजार साल बाद, फिर साठ हजार साल बाद और फिर एक लाख साल बाद कैसे दिखेंगे? ऐसी कुछ फोटो जारी की है। डॉ एलन ने दावा किया है कि जैसी तस्वीर उन्होंने जारी की है, कुछ वैसा ही इंसान दिखने वाला है।
तस्वीरों के माध्यम से बताया गया है कि इतने साल बाद इंसानों का सिर काफी बड़ा होगा और आंखें भी फैल जाएगी। ऐसा इसलिए हो जाएगा क्योंकि तब इंसान प्राकृतिक रोशनी में कम एक्सपोज होगा। इसकी वजह से इंसान के फिजिकल स्ट्रक्चर्स में भी बड़ा बदलाव आ जाएगा।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply