डोली की जगह उठी अर्थी

मुजफ्फरपुर! जिस घर में शहनाई बजनी थी, उसी घर से अर्थी उठी। दरअसल, यह मामला सरैया थाना क्षेत्र के वासोकुंड गांव की रामएकवाल सिंह के घर की है। करंट की चपेट में आकर एक 17 वर्षीय काजल कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई और उसे बचाने गयी मां सुमित्रा देवी भी करंट के चपेट में आकर बुरी तरीके से झ़लस गया। बाद में उसकी भी मौत हो गई है। करंट से जिस युवती की मौत हो गयी है उसकी इसी महीने की 17 तारीख को विवाह होना था।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.