मुजफ्फरपुर। अहियापुर में बाइकर्स गैंग ने बुधवार को हड़कंप मचा दिया। पांच घंटे में दो फाइनेंस कर्मियों को बनाया लूट का शिकार। जनलक्ष्मी फिनांस के रंजीत कुमार से 50 हजार रुपए लूटे। वही बंधन बैंक कर्मी सुकेश कुमार ने मशीन और कलकुलेटर के अलावा लोन से जुड़े कुछ कागजात लूटे जाने का थाने में एफआईआर कराई है।